अनेकता में एकता के संदेश के साथ राजस्थानी छटा ने दर्शकों का मन मोहा

राजस्थान दिवस पर मशाल दौड़ एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
proajm 28-3-16p5अजमेर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आज संभाग स्तरीय मशाल दौड़ एवं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर राजस्थानी संस्कृति के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। अनेकता में एकता का संदेश देते अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक एवं नागौर जिले के खिलाडि़यों एवं कलाकारों ने पटेल मैदान में शानदार प्रस्तुति दी। संभाग स्तरीय मशाल को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज प्रातः सूचना केन्द्र से अजमेर संभाग की मशाल को खिलाडि़यों को सौंपा। इसके साथ ही संभाग स्तरीय खेलकूद एवं मशाल दौड़ की औपचारिक शुरूआत हुई। शाम को संभाग के चारों जिलों के खिलाडि़यों एवं अधिकारियों के दल अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए पटेल मैदान के चारों द्वारों से मुख्य परिसर में दाखिल हुए। यहां संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमलराम मीना सहित अन्य अधिकारियों ने चारों दलों का स्वागत किया।
संभागीय आयुक्त श्री मीना की अगुवाई में संभाग स्तरीय मशाल प्रज्जवलित की गई। यह मशाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए भेजी जाएगी। पटेल मैदान में चारों जिलों के दलों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। एक साथ सभी जिलों के दलों के प्रवेश, सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां एवं बैण्ड की धुनों से माहौल खुशनुमा हो गया। राजस्थान की संस्कृति पटेल मैदान में साकार होने लगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने संभाग के विविध जिलों से आए कलाजत्थों को 1100-1100 रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए। साथ ही राजस्थान दिवस के संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में सम्पन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों तथा खिलाडि़यों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रा वितरित किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम मीना, आरपीएससी के मीडिया सलाहकार श्री प्यारेमोहन त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुशील गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़, पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी सहित खिलाड़ी एवं आमजन उपस्थित थे। इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत खिलाडि़यों ने रस्सा-कस्सी, कुश्ती, कबड्डी एवं वाॅलीबाॅल में अपना दमखम दिखाया। वाॅलीबाॅल तथा रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का दल विजेता तथा अजमेर जिले का दल उप विजेता रहे। इसी प्रकार कबड्डी का फाईनल मैच अजमेर के खिलाडि़यों के नाम रहा और भीलवाड़ा उप विजेता घोषित किया गया। संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में तीन वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इनमें संभाग किशोर वर्ग में भीलवाड़ा के दीपक सैनी प्रथम तथा अजमेर के खेमचन्द गुर्जर द्वितीय रहे। संभाग कुमार प्रतियोगिता भीलवाड़ा के हेमन्त विश्नोई ने जीती और अजमेर के रमेश गुर्जर उप विजेता रहे। संभाग केसरी का खिताब भीलवाड़ा के अभिषेक गुर्जर ने अपने नाम किया और अजमेर के रोहित गौड़ द्वितीय स्थान पर रहे।
मशाल दौड़ के तहत अजमेर जिले की मशाल नया बाजार मैगजीन, भीलवाड़ा जिले की गांधी भवन चैराहा, नागौर जिले की आनासागर चासैपाटी तथा टोंक जिले की मशाल पुलिस लाईन चैराहा से आरम्भ होकर पटेल मैदान पहुंची।

error: Content is protected !!