अजमेर 28 मार्च । प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में संभाग स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। उन्होंने मशाल प्रज्जवलित कर संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ किया।
प्रो. देवनानी ने राज्य तथा जिले की उपलब्धियों एवं विकास से संबंधित प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कहा कि राजस्थान की संस्कृति, विकास तथा विरासत को प्रदर्शित करने वाले इस प्रयास से आमजन एवं युवाओं को नई जानकारी प्राप्त होगी। राज्य सरकार द्वारा विकास के क्षेत्रा में किए गए कार्यों को एक स्थान पर देखा जा सकता है। युवाओं को राज्य के प्रति गौरव का अहसास होगा साथ ही इससे मिलने वाली प्रेरणा उनके जीवन को नई दिशा देगी।
प्रभारी मंत्राी ने प्रत्येक छाया चित्रा को काफी गहनता से देखा तथा किए गए प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस का समारोह विभिन्न स्तरों पर मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ किया गया। प्रो. देवनानी ने मशाल प्रज्जवलित कर संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमलराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री राधेश्याम मीना, जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, आरपीएससी के मीडिया सलाहकार श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीना, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यु सिंह, श्री जयकिशन पारवानी, श्री सीताराम शर्मा, श्री विनीत पारीक, पार्षद श्री अनिष मोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 3 अपे्रल तक प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
