पीडित ने लगार्इ एएसपी से सुरक्षा की गुहार
पीडित सुमित कलसी ने ज्ञापन में बताया कि नर्इ आबकारी नीति के तहत जो शहर में नर्इ शराब की दुकानें आवंटित हुर्इ है, उन्ह° में से एक वार्ड नम्बर 15 आशागंज पुलिस थाना क्लाक टावर में गुंजन टांक के नाम एक दुकान आवंटित हुर्इ है। पिछली बार भी इसी वार्ड में राजेन्द्र स्कूल के पास एक देशी शराब की दुकान आवंटित हुर्इ थी। मेरा मकान भी इसी दुकान के समीप है एवं वही मरेी पत्नी श्री तपस्या एज्युकेशन सेंटर पर कोचिंग देती है। पिछली बार दुकान के घर व कोचिंग क्लास के पास सिथत होेने के कारण कर्इ बार बेहद परेशानी का सामना करना पडा था। शराबी आये दिन शराब पीकर देर रात तक घर के बाहर उत्पात माचते, झगड़ा करते व मारपीट करते और जब उनसे झगड़ा करने के लिये मना किया जाता है तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। जब हम लोग सभी शिकायतें गुजन टांक से मिले तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीडित कलसी ने बताया कि उनके पास रात 11.8 व 11.11 बजे मोबाइल फ़ोन नम्बर 9829079049 के मोबाइल नम्बर से किसी अनुज चौहान का फ़ोन आया और जिसने मुझे धमकी दी कि ठेका तो खोलकर रहेंगे व मुझे गालियां दी व मुझे व मेरे परिवार को देख लेने की धमकी दी, जिसकी मैने मोबाइल रिकाडिग भी ली है। पीडित ने एएसपी को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवार्इ व परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है एवं साथ ही उत्त शराब ठेके को वहां से हटाने की मांग की।
