अजमेर, 30 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राजकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। इसके लिए तीन कार्य दिवसों में कार्ययोजना बनाकर पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाएगा। समस्त अतिक्रमियों के विरूद्ध धारा 91 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा तथा तहसीलदार एवं पटवारी अपने क्षेत्रा में 91 के दर्ज प्रकरणों के अलावा कोई अतिक्रमण मौजूद नहीं होने का प्रमाण पत्रा 11 अप्रेल तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति की भूमि पर काबिज दबंगों का सर्वे कर बेदखल करने के लिए भी कहा। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को राजकीय कार्यालयों की आवश्यकता के लिए न्यूनतम 5 बीघा भूमि आरक्षित करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एमजेएसए बुधवार को पुरे जिले में प्रत्येक प्रशासनिक स्तर पर जल स्वावलम्बन के लिए विशेष कार्य अवश्य करवाया जाए। जिले के समस्त प्रगतिरत कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाएं।
