अजमेर, 30 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक कुल एक हजार 386 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा फरवरी माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 909 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 343 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 134 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में अजमेर जिला वृत में 223, नागौर में 217, भीलवाड़ा में 179, राजसमंद जिले में 165, उदयपुर में 163, चितौड़गढ़ में 103, सीकर में 101, झुंझुनूं मंे 83, अजमेर शहर वृत में 76, डूंगरपुर में 34, बांसवाड़ा में 30 तथा प्रतापगढ़ में 12 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एक हजार 249 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि फरवरी माह तक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल एक हजार 249 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें सीकर में 482, नागौर में 274, झुंझुनूं में 252, भीलवाड़ा में 67, चितौड़गढ में 55, उदयपुर में 53, अजमेर जिला वृत्त में 28, राजसमंद में 13, प्रतापगढ़ में 8, अजमेर शहर वृत्त मंे एवं डूंगरपुर में 6-6 तथा बांसवाड़ा में 5 कनेक्शन जारी किए गए।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि फरवरी माह तक 265 स्ट्रीट लाईट तथा 586 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
—000—
भू राजस्व अधिनियम के तहत 19 लाख 21 हजार की वसूली
अजमेर, 30 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्रा के जिलों में 122 प्रकरणों में कुल 19 लाख 21 हजार रूपये की वसूली की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत नागौर सर्किल में 20 प्रकरणों में 8 लाख 87 हजार, सीकर सर्किल में 44 प्रकरणों में 3 लाख 69 हजार, अजमेर शहर सर्किल में 23 प्रकरणों मंे 3 लाख 32 हजार, प्रतापगढ़ सर्किल में 20 प्रकरणों में 2 लाख 25 हजार रूपये तथा राजसमंद में 15 प्रकरणों में एक लाख 8 हजार रूपये की वसूली की गयी है।
