झूलेलाल जयन्ती महोत्सव का आठवां दिन
अजमेर 30 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में आयोजित चेटीचण्ड महोत्सव के अन्तर्गत आठवें दिन सिंधी युवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर जवांहर लाल नेहरू चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। शिविर संयोजक चन्द्रप्रकाश भोजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम जी के शिष्य हनुमान भाऊ व गौतम भाउ की उपस्थिति में सिन्धी युवा महासमिति के युवाओं ने 21 यूनिट रक्तदान किया तथा 101 युवाओं ने जरूरतमंद रोगियों को रक्त देने का संकल्प पत्र भरा।
हनुमान भाऊ ने कहा कि हमारे गुरू हिरदाराम जी हमेशा कहते थे कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है व जरूरतमंद रोगी को जीवनदान मिलता है। व्यक्ति को वर्ष में 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सिन्धी समाज के युवाओं द्वारा समाज में प्रथम बार पुण्य कार्य करने पर आशीर्वाद दिया और कहा कि तुम्हारा यह रक्तदान तुम्हारे जीवन में खुशियों की सौगात लायेगा।
रक्तदाताओं में भगवान कोटाई, चन्द्रप्रकाश भोजवानी, मोहन मूलचंदानी, महेश लखन, आशिष भक्तानी, दुर्गेश डाबरा, आशीष नाथानी, मनोज खच्चानी, कंवल प्रकाश किशनानी, ऋषि मंगलानी, अनिल रामचन्दानी, नीरज केवलरामानी, रमेश मूलचंदानी, जितेन्द्र जोकवानी, सुनील ककवानी, मयंक आजाद, तरूण मिश्रा, दिलीप हारवानी, दीपक मिलानी, जितेन्द्र कोटवानी, उमेश वतवानी शामिल थे।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रश्मि शर्मा के नेतृत्व में डॉ. निसी, गंगासिंह सिंह शेखावत, जगदीश जेसवानी, डॉ. दिनेश, धर्माराम भाटी, सुशील खण्डेलवाल और तेजवेन्द्र सिंह रक्तदान कराया। शहर के प्रमुख महेन्द्र कुमार तीर्थानी, भगवान कलवानी, जी.डी. वृन्दनानी, वासुदेव कृपलानी, टेक चन्दानी की गरीमा में उपस्थित रही।
31 मार्च को होने वाले कार्यक्रम
पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में आयोजित चेटीचण्ड महोत्सव के अन्तर्गत नवें दिन कार्यक्रम संयोजक ईसर भम्भानी ने बताया कि सिंधी समाज महासमिति द्वारा आयोजित अजमेर सिन्धु रत्न सम्मान संाय 6 बजे से स्वामी कॉम्पलेक्स, चौथी मंजील पर रखा गया है। साथ-साथ नृत्य, गायन, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
मो. 9829070059