उर्स मेले के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त

Dargaahअजमेर, 01 अप्रेल। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 804वें उर्स 2016 की समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 4 अप्रेल से 18 अप्रेल तक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री राधेश्याम को मेला मजिस्ट्रेट तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीणा को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

उर्स मेले में चढ़ाने के लिए चादरंे बैण्ड के साथ जाएगी देहली गेट तक
अजमेर, 01 अप्रेल। उर्स मेले के दौरान जायरीन की सुविधा के लिए दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादरों को देहली गेट तक जुलूस एवं ढ़ोल ताशे और बैण्ड के साथ ले जाया सकेगा।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि उर्स मेले में जायरीन को बेहतरीन सुविधाए तथा माकुल व्यवस्थाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली चादरों को ख्वाजा साहब की दरगाह तक ले जाने के लिए ढ़ोल, ताशे तथा बैण्ड देहली गेट तक ले जाया जा सकता है। इसके पश्चात जुलूस, ढ़ोल, ताशे तथा बैण्ड को अनुमति नहीं दी जाएगी।

होमगार्डस् का डयूटी नियोजन 4 अप्रेल को
अजमेर, 01 अप्रेल। उर्स मेला 2016 के दौरान होमगार्डस् के जवानों की डयूटी का नियोजन 4 अप्रेल को किया जाएगा। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा श्री एल.एन.एस. राठौर ने बताया कि अप्रेल माह में डयूटी से वंचित शहरी गृह रक्षा अजमेर के स्वयं सेवकों को समादेष्टा कार्यालय में 4 अप्रेल को प्रातः 8 बजे उपस्थित होना होगा। उपस्थित नहीं हाने वाले जवानों के विरूद्ध विभागीय नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!