उपसरंपच के जन्मदिन पर रावत सेना ने किया रक्तदान

युवा साथियों ने मित्तल हास्पिटल में किया 51 यूनिट रक्तदान
DSC_4641अजमेर, 1 अप्रेल। ग्राम हाथीखेड़ा के उपसरपंच लालसिंह रावत के 28 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रावत सेना, अजमेर के युवा साथियों ने मित्तल हॉस्पिटल के सहयोग से 51 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की सहायता के प्रति अपना सामाजिक सरोकार दर्शाया।
रावत सेना के जयसिंह रावत ने जानकारी दी कि रावत सेना,अजमेर के युवाओं में रक्तदान के प्रति खासा उत्साह दिखा। उन्होंने बताया कि 51 यूनिट रक्तदान पूरा होने के बाद भी कई युवा साथी रक्तदान करने को आतुर थे जिन्हें बाद में रक्तदान करने के लिए कहकर रक्षित रखा गया। इस अवसर पर करीब 11 युवाओं ने मरणोपरांत नेत्रदान करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की। इन युवाओं में लालसिंह रावत हाथीखेड़ा, फूलसिंह रावत डूमाड़ा, लालसिंह रावत बड़लिया, बीनू रावत काजीपुरा, महेन्द्रसिंह रावत, सुरेन्द्रसिंह रावत हाथीखेड़ा ने मित्तल हॉस्पिटल पहुंची आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, अजमेर चैप्टर की टीम को नेत्रदान संबंधित सहमति पत्र भर कर दिया।
रावत सेना के फूलसिंह रावत डूमाड़ा ने बताया कि शिविर सुबह बारह बजे शुरू हुआ जो कि शाम को साढ़े पांच बजे तक चला। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गौरक्षा दल बीनू रावत, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र सिंह रावत बोराज, फूलसिंह रावत अंसरी, लालसिंह रावत बड़ल्या, विक्रमसिंह रावत भूणाबाय, जसवंत सिंह रावत माखूपुरा आदि ने शिविर में उपस्थित होकर रावत सेना के युवा साथियों का उत्साह बढ़ाया।

error: Content is protected !!