नया शिक्षा सत्रा शुरू : बराखन में मनाया प्रवेशोत्सव

नवप्रवेशी छात्रा-छात्रों का तिलक व माला के साथ किया स्वागत
1ब्यावर, 01अप्रैल। नया शिक्षा सत्रा 2016-17 एक अप्रैल 2016 से शुभारम्भ हो गया। नये शिक्षा सत्रा के शुरू होने के साथ ही विभिन्न विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन के प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि नये शिक्षा सत्रा के शुभारम्भ पर एक अप्रैल को विद्यालय में उत्साह व उमंग के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। कक्षा 9 में 30 एवं कक्षा 11 में 114 विद्यार्थियों को अस्थायी प्रवेश दिया गया तथा कक्षाएं विधिवत् प्रारम्भ की गई।
प्रधानाचार्य श्री वर्मा ने बताया कि कक्षा एक में नवप्रवेशी 4 छात्रों को प्रवेश दिया गया। विद्यालय की एसडीएमसी ग्रामवासी भंवरसिंह बूझारेल, मोठसिंह व देवीसिंह सहित अभिभावकगण तथा विद्यालयी शिक्षक मानसिंह, लक्ष्मणसिंह पायलेट, राधेश्याम मीणा, दीपा धीरान आदि की मौजूदगी में इन नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर रोली, मोली व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर उनके शैक्षिक जीवन की शुरूआत की गई।
प्रधानाचार्य के अनुसार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति हेतु विद्यालय के शिक्षकांे व जागरूक लोगांे की टोली का गठन किया गया है जो क्षेत्रा में घर-घर जाकर अभिभावकों से सम्पर्क साधेगी और विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश हेतु अभिप्रेरित एवं प्रोत्साहित कर उचित माहौल का निर्माण करेगी। –00–

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु बीएसबीवाई काउण्टर संचालित
लाभार्थी अपना भामाशाह कार्ड व खाद्यसुरक्षा राशनकार्ड साथ लाना नहीं भूलें
ब्यावर, 01अप्रैल। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में बीएसबीवाई काउण्टर संचालित है। पीएमओ डाॅ. एम.के. जैन के अनुसार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जरूरतमंद मरीजों को लाभान्वित कराने हेतु इस चिकित्सालय में नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य मार्गदर्शक तथा यूनिट वार्ड प्रभारियों की तैनाती की हुई है। जिन्हें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की क्रियान्विति हेतु लाभार्थियों का यथेष्ट मार्गदर्शन व चिकित्सा सुविधा प्रदान कर राहत देने हेतु निर्देश भी प्रदान किये गए हैं।
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में बीएसबीवाई हेतु तैनात किये गए नोडल अधिकारी डाॅ. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने हेतु चिकित्सालय में आने वाले संबंधित लाभार्थी बीपीएल व्यक्तियों से यह अपेक्षा की जाती है कि चिकित्सालय में स्थापित बीएसबीवाई काउण्टर पर उपस्थित होते समय वे अपना खाद्य सुरक्षा राशनकार्ड, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड सरीखे महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लाना नहीं भूलें। उन्होंने खुलासा किया कि इन दस्तावेज़ों के उपलब्ध कराने पर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना बीएसबीवाई का समुचित लाभप्राप्ति की दृष्टि से संबंधित लाभार्थी व्यक्ति को काफी सहुलियत रहेगी। -00–
विभागीय समीक्षा बैठक 4 अप्रैल को
ब्यावर, 01अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में आगामी 4 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगी, बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 7 अप्रैल को
ब्यावर, 01अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा के सभागार में आगामी 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।–00-

error: Content is protected !!