दो शातिर चोर गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना आदर्षनगर मे उमेश मिश्रा पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति ब्राहमण उम्र 52 साल निवासी बृज कुंज गली न. 18 अशोक नगर नारीशाला रोड पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर ने थाना आदर्शनगर पर आकर रिपोर्ट लिखवाई की उमेश मिश्रा व उसके परिवार के सदस्य बाजार गये हुये थे इसी दौराने पीछे से धर मे अज्ञात चोर नकद रूप्ये, गहने, आदि चारी कर ले गये जिस पर थाना आदर्शनगर पर मु.न. 51/16 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया दौराने अनुसंधान शम्भुदयाल उप निरीक्षक ने आदर्शनगर थाने के कम्पयूटर ऑपरेटर कुल्दीप सिंह व साईकलोन सैल के कानि. आशिष की मदद के मोबाईल की लोकेशन व अन्य डेटा निकाल कर दिनांक 31.03.16 को थाने से शम्भुदयाल उ.नि, कुल्दीप कम्पयूटर ऑपरेटर व थाने के अन्य मुलाजमानों की टीम गठीत की जाकर 1. श्री शेख जावेद पुत्र श्री शेख गुरू जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी म.न. 89 सरदार ले आउट ख्रबी नागपुर पुलिस थाना नन्दनवन जिला नागपुर महाराष्ट्र 2. श्री सैयद शाकिर पुत्र श्री सैयद गुरू जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी हैदरपुरा अयुब कुरैशी के धर के सामने गड्डो मे हब्सी के पास अमरावती पुलिस थाना कोलापुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र दोनों हाल किरायेदार श्री भगवान का मकान नाले के पास सेठी कॉलोनी पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर को गिरफतार किया। जिनका कोर्ट के आदेश से पुलिस रिमान्ड लिया जा रहा है, इनसे ओर भी चोरी की वारदातो का खुलने का अंदेशा है।

नाबालिग लडकी के अपहरण का मुकदमा दर्ज तफ्तीष जारी
पुलिस थाना मसुदा मे प्रार्थी दुल्हा पुत्र हरि जाति मेहरात उम्र 58 साल निवासी उत्तमी पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर ने उप. थाना होकर अप्रार्थीगण साजन पुत्र मिठू जाति मेहरात वगै 6 निवासीगण उत्तमी थाना मसूदा के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री टेमा उम्र 14 साल का अपहरण कर ले गये व 2 किलो चांदी के गहने भी चौरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 71/16 धारा 363, 366, 379 आई पी सी में दर्ज किया गया ।

षांति भंग के आरोप मे 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे शांतीभंग के आरोप मे 1. अणदा पुत्र केषा 2. प्रभु पुत्र अणदा 3.जसवंत पुत्र अणदा 4.रूपा पुत्र गोमा 5. छीतर पुत्र भोमा 6.शैतान पुत्र हांसू समस्त जातिगण मेहरात निवासीगण उत्तमी पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 जा फौ में गिरफ्तार किया गया

पुलिस थाना रामगंज हाजा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1-श्री रोषन खान पुत्र श्री नाथा जाति चीता उम्र 28 साल निवासी सोमलपुर पुलिस थाना रामगंज अजमेर 2- श्री रहमान खान पुत्र श्री नाथा जाति चीता उम्र 27 साल निवासी सोमलपुर पुलिस थाना रामगंज अजमेर 3- श्री मुराद खान पुत्र श्री नाथा जाति चीता उम्र 35 साल निवासी सोमलपुर पुलिस थाना रामगंज अजमेर 4- श्री सुलेमान पुत्र श्री ईस्माईल जाति चीता उम्र 36 साल निवासी तालाब के पास सोमलपुर पुलिस थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफो मे गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. लोकेश कुमार पुत्र राजकुमार जाति जाटव उम्र 26 साल नि. बाडा गंज थाना गंज अजमेर तथा 2. देवेन्द्र पुत्र भंवरलाल जाति जाटव उम्र 20 साल नि. बाबूगढ कमला बावडी थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना क्रिष्चनगंज मे सूचना मिली कि आतेड़ कच्ची बस्ती में लड़ाई झगड़ा हो रहा है जिस पर बाबूलाल सउनि मय जाब्ता के मौके पर पहुॅचे जहॉ पर प्लॉट के विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गैरसायल शिवराज पुत्र श्री बीरम जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासी कच्ची बस्ती आंतेड़ वैशाली नगर अजमेर 2. भागचंद पुत्र हरदयाल जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी कच्ची बस्ती आतेड़ को धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वारण्ट मे दो मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारण्ट मे अनिल बृजवासी पुत्र छीतरमल जाति जाटव उम्र 31 साल निवासी इसाई मौहल्ला भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर को न्यायालय जेएम नं0 01 अजमेर से जारी गिरफ्तारी वारण्ट प्रकरण संख्या 1639/2009 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना गंज द्वारा किशन चौधरी पुत्र बन्नाराम जाति जाट उम्र 32 साल नि. ग्राम अलाय थाना श्री बालाजी जिला नागौर हाल आनासागर पुलिस चौकी के पीछे थाना गंज अजमेर को न्यायालय श्रीमान जे.एम. 02 अजमेर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

अवैध हथकड शराब सहित एक मुल्जिमा गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे नई बस्ती रामगंज ललित पार्षद वाली गली के नुक्कड पर श्री किषनदत्त हैड कानि 75 थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिमा सुनिता पत्नि श्री राकेष जाति कंजर उम्र 40 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 2 हथकड कच्ची शराब को जप्त की जाकर मुल्जिमा के विरूद्व मु0न0 56/16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पीकअप में 112 पेटी देशी शराब की परिवहन करता 1 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे सउनि नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा मंगल पुत्र रामाजी जाति गुर्जर उम्र 35 साल नि. चन्द्रवरदाई नगर थाना रामगंज जिला अजमेर को पीकअप न. आरजे 01 जी 6999 में बिना परमिट व लाईसेंस के 112 पेटी देशी शराब की परिवहन करते हुए को गिरफ्तार किया जाकर मु.न. 69/16 धारा 19/54 आबकारी अधि. दर्ज किया गया।

अवैध शराब सहित तीन महिला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे स.उ.नि रामकुमार सिंह. व मामराज मीणा, नरसी सिह द्वारा मुताबिक मुखबीर ईत्तला से प्लाजा चौराहा रेवा होटल के पास से श्रीमती लक्ष्मी पत्नी राधेश्याम जाति सांसी उम्र 40 साल निवासी भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर से अवैध शराब हथकड देशी पाच लिटर जप्त किये जाकर अवैध शराब बिक्री करने के कारण समय 8.45 ए.एम पर उसके विरूद्ध धारा 19/54 राज. आब. अधि में प्रकरण संख्या 65/16 दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर दिनांक 01.04.16 को श्री राजेश मीणा उप.नि. व श्री मुकेश कानि. 783, व श्रीमती खेमी कृपलानी म कानि. 1283 द्वारा मुताबिक मुखबीर ईत्तला से मलूसर रोड विधुत वितरण केन्द्र थाना क्लॉक टावर अजमेर के पास से हरकुडी पत्नी गणपत जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर से अवैध शराब हथकड देशी पाच लिटर जप्त किये जाकर अवैध शराब बिक्री करने के कारण समय 9.30 ए.एम पर उसके विरूद्ध धारा 19/54 राज. आब. अधि में प्रकरण संख्या 66/16 दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर मे स.उ.नि नरेन्द्र सिंह व बद्रिनारायण मीणा, खेमी कृपलानी म कानि. द्वारा मुताबिक मुखबीर ईत्तला से आदर्श डिग्गी कालेज के पास से कमला पत्नी राजकमल जाति सांसी उम्र 32 साल निवासी पुरानी पुलिस चौकी के पास भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर से अवैध शराब हथकड देशी पाच लिटर जप्त किये जाकर अवैध शराब बिक्री करने के कारण समय 12.50 ए.एम पर उसके विरूद्ध धारा 19/54 राज. आब. अधि में प्रकरण संख्या 67/16 दर्ज किया गया।

अज्ञात मोटरसाईकिल युवकों द्वारा मोबाईल व कैमरा छीनने की कोषिष, करने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे रेल्वे अस्पताल के आगे टीबी वार्ड चौराया के पास अज्ञात मोटरसाईकिल सवार युवकों द्वारा प्रार्थी श्री अनिल कुमार के साथ बाईक को आगे लगाकर कैमरा व मोबाईल छीनने की कोषिष की जिस पर प्रार्थी श्री अनिल कुमार पुत्र श्री प्रेमचंद जाति क्रिष्चियन उम्र 34 साल निवासी रामबाग विधामार्ग थाना रामगंज जिला अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 55/16 धारा 392,511 भादस मे दर्ज किया गया।

नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज मे परिवादी कालुराम जाति कहार उम्र 45 साल निवासी छोटी नागफणी बोराज रोड़ गली 4 लक्ष्मी मौहल्ला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मेरी लड़की अपनी निवासी राजीव कॉलोनी अजमेर के घर पर गई हुई थी रात्री के समय मेरी पुत्री अपनी बुआ के घर पर अकेली थी तो दिनांक 28.3.16 को रात्री के समय 9.30 पी एम के समय मेरी बहन के मकान का पड़ौसी राजु कहार ने घर में घुसकर मेरी नाबालिक लड़की काल्पनिक नाम सुधा के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया जिस पर प्रकरण संख्या 97/16 दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
दौराने अनुसंधान अभियुक्त राजु कहार पुत्र श्री अमर चंद जाति कहार उम्र 24 साल निवासी खारोल मोहल्ला रामसर थाना नसीराबाद अजमेर हाल किरायेदार श्री दौलतराम भाट मीरा स्कूल के पास राजीव कॉलोनी अजमेर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सिविललाईन 9, क्रि0 गंज 2, क्लॉक टावर 1, कुल 12, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, पुष्कर 1, सिविललाईन 3, मदनगंज 1,क्रि0गंज 3, सरवाड 2, क्लॉक टावर 10, कूल 20, 510 मे थाना, मसुदा 2, जवाजा 1, कुल 03, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, मदनगंज 1, गेगल 1, कूल 02, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार मसुदा 6, रामगंज 4, गंज 2, सिविललाईन 3, क्रि0गंज 2, कुल-17
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना , कुल
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे,रामगंज 1, गंज 1, कुल 02
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना रामगंज 1, कुल 01
स्थाई वारन्ट मे, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना गंज 1, क्लॉक टावर 3, कुल 01

error: Content is protected !!