अजमेर 2 अप्रेल। रूपनगढ़ कस्बे में 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिऐ शहर जिला कांग्रेस की बैठक शनिवार को आयोजित की गई जिसमे निर्णय किया गया कि किसान सम्मेलन में शहर कांग्रेस के एक हजार कार्यकर्ता जाऐंगे। संगठन के अध्यक्ष ने बैठक में चेतावनी दी कि निष्क्रीयता किसी सूरत में बर्दाष्त नहीं होगी बिना कारण तीन बैठकों में गैर हाजिर रहने वाले पदाधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल लाई जाऐगी।
संगठन के अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक शनीवार को इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमें रूपनगढ़ कस्बे में 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण कस्बे के गुर्जर छात्रावास में किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि किसान सम्मेलन में दस बसों व सौ छोटे बड़े वाहनों से शहर कांग्रेस के एक हजार कार्यकर्ता 5 अप्रेल को स्थानीय डाक बंगले से सुबह 9ः 30 पर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में एक साथ रवाना होंगे
किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, अतिविशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव मिर्जा इरशाद बेग होंगे, जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी अध्यक्षता करेंगे। बैठक में पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, ललित भाटी, डा. श्री गोपाल बाहेती, डा. राजकुमार जयपाल, कमल बाकेलिया, हेमंत भाटी ने संबोधित किया संचालन विजय नागौरा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुऐ विजय जैन कहा कि किसान सम्मेलन को सफल बनाना प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की नैतिक जिम्मेदारी है जिसमें निष्क्रीयता नहीं होनी चाहिये। उन्होने कांग्रेस की बैठकों में गैर हाजिर रहने वाले जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को चेतावनी दी की तीन बैठकों में बिना कारण नहीं आने वाले पदाधिकारियों के इस रवैये को अनुषासनहीनता माना जाऐगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाऐगी। उन्होने कहा कि आज की महत्वपूर्ण बैठक में सूचना के बवाजूद गैर हाजिर रहने वाले जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, पार्षदों की सूची प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट को सौंपी जाऐगी।
बैठक में सुमेर सिंह राजावत, प्रताप यादव, प्रमिला कौषिक, शैलेन्द्र अग्रवाल, रष्मि हिंगोरानी, अब्दुल रषीद, सुरेष लद्दड़, आषा तुन्वाल, गुलाम मुस्तुफा, प्रेमराज सोलंकी, इमरान सिद्दीकी, लोकेष शर्मा, रणजीत मलिक, सर्वेष अग्रवाल, नौरत गुर्जर, रवि शर्मा, ललित भटनागर, मुनव्वर खान, ेछतरमल टेपण, राकेष चैहान, मनीष सेठी, महेन्द्र ललाणा, वेद चैधरी, महेष पाराषर, निमेष, आषोक शर्मा, बलराम शर्मा, सत्यनारायण डिडवानियां, सुनिल मोतियानी, सुकेष कांकरिया, मनोज कंजर, श्याम प्रजापति, अषोक बिंदल, आरिफ हुसैन, विवेक पाराषर, प्रियदर्षी भटनागर, सुरेष गुर्जर, गंगा गुर्जर, मंजु खंजन, वैभव जैन, विपिन बैसिल, अंकुर त्यागी, मुजफ्फर भारती, दिनेष शर्मा, हुमायु खान, शमषुद्दीन, पाषर्द सुनिल केन, श्रवण टोनी, बलविंदर सिंह, चंदन सिंह, द्रोपती कोली, चंद्रषेखर काकू, चंचल बैरवाल, गौपाल चैहान, विजय सिंह गहलोत, किर्ती हाड़ा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद थे।
