जैन की अगुवाई में सैकडों कार्यकर्ता रूपनगढ गए

विजय जैन
विजय जैन
अजमेर 5 अप्रेल। रूपनगढ़ कस्बे में मंगलवार को आयोजित स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा के अनावरण एवं किसान सम्मेलन में शामिल होने शहर कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता विजय जैन के नेतृत्व में सुबह दस बजे डाक बंगले से रवान हुऐ।
संगठन के अध्यक्ष विजय जैन के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता पूरे उत्साह के साथ सैकड़ों की तादाद में स्थानीय डाक ब्रगले पर इक्ठ्ठा हुऐ और दस बसों व लगभग एक सौ पच्चीस छोटे बड़े वाहनों से एक हजार कार्यकर्ता अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में एक साथ रूपनगढ़ के लिऐ रवाना हुऐ शहर कांग्रेस के वाहनों के काफिले को डाक बंगले से पूर्व विधायक डा. राजकुमार जयपाल ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया।
किषनगढ़ स्थित जेवीके टोल पर शहर एवं देहात अध्यक्ष जैन व राठौड़ के नेतृत्व में प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान प्रभारी मिर्जा इरषाद बैग का सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया यहां से वाहनों का काफिला रैली के रूप में किसान सम्मेलन पहुंचा। किसान सम्मेलन के बाद सचिन पायलट ने अजमेर व नागौर के जिलाध्यक्षों, विधायकों, गत विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याषियों, पूर्व विधायकों, अग्रीम संगठनो के अध्यक्षों, ब्लाॅक अध्यक्षों की एक बैठक कर जिलेवार संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली और 13 अप्रेल को जयपुर में होने वाले दलित सम्मेलन में जिले से अधिक से अधिक दलित वर्ग के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जयपु लाकर सम्मेलन सफल बनाने के निर्देष दिये।
रूपनगढ़ गऐ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में ललित भाटी, डा. राजकुमार जयपाल, हाजी कय्युम खान, हेमंत भाटी, कुलदीप कपूर, फकरे मोईन, प्रमिला कौषिक, विजय यादव, विवेक पाराषर, वैभव जैन कैलाष कौमल, अब्दुल रषीद, अभिलाषा विष्नोई, अरूणा कच्छावा, अमोलक छाबड़ा, सबा खान, दिनेष वासन, दयानन्द चतुर्वेदी, मनीष सेठी, लोकेष शर्मा, द्विव्येन्द्र जादौन, दीपक धानका, शैलेन्द्र अग्रवाल, बलराम शर्मा, सुकेष कांकरिया, इमरान सिद्दीकी, रवि शर्मा, आरिफ हुसैन, मनोज कंजर, विजय नागौरा, अषेक बिंदल, गंगा गुर्जर, हरचंद हाकला, षिव प्रकाष खटाणा, महेष पाराषर, निमेष चैहान, प्रियदर्षी भटनागर, विष्वास तवंर, सत्य नारायण डिडवानिया, रष्मि हिंगोरानी, राजेष गोरा, कौसर खान, महेन्द्र सैन, विपिन बैसिल, अंकुर त्यागी, आषा तुनवाल, सुनिल चैधरी, मंजु बलाई, एस.एम.अकबर, अनुपम शर्मा, राकेष धाबाई, षिवराज भडाणा, छितरमल टेपण, विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल, रागिनी चतुर्वेदी, सर्वेष पारिक, नौरत गुर्जर, हेमंत ठोमरे, हुमायु, चन्द्र शेखर काकू, बालमुकुद टांक, महेष चैहान, श्रवण टोनी, पं. दीन दयाल, चंन्द्र प्रकाष बोहरा, कमल बैरवा, अब्दुल शकुर, बषीर, भारती नन्दी, दयाषंकर, सुनिल नारवानी, वाजिद खान, सिराज खान, सुरेष राठौड़, मोहित मल्होत्रा, संजय जैन, बलविन्दर सिंह, मंजु सोनी, शैलेष गुप्ता, मुनीर तम्बोली, अषोक शर्मा, राहुल चांवरिया, सागर मीणा, पुनित सांखला, भगवान रावत, विरेन्द्र रावत, मुनववा खान सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेजन शामिल हुऐ।

error: Content is protected !!