भाजपा स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम होंगे

arvind yadav 2अजमेर 05 अप्रेल 2016 । बुधवार 6 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भा.ज.पा. शहर जिला अजमेर द्वारा प्रदेष कार्य समिति में लिये गये निर्णयानुसार शहर के प्रत्येक बूथ पर समारोहपूर्वक बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहां है कि स्थापना दिवस पर सभी बूथ ईकाईयों पर पार्टी विचारधारा पर तथा नवसंवत्सर विषय व महत्व पर विचार गोष्ठियां आयोजित की जायेगी ।
उपरोक्त कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु आज शहर जिले के सभी छह मण्डलों की बैठकंे आयोजित हुई । बजरंग मण्डल अध्यक्ष राजेष शर्मा की अध्यक्षता तथा प्रभारी जयकिषन पारवानी, आदर्ष मण्डल में अध्यक्ष सोहन शर्मा व प्रभारी घीसूलाल गढ़वाल, पृथ्वीराज मण्डल में अध्यक्ष सोहन शर्मा व प्रभारी रमेष सोनी, आर्य मण्डल में अध्यक्ष मुकेष खीची व प्रभारी नरपतसिंह, दाहरसेन मण्डल में अध्यक्ष राजकुमार ललवानी व प्रभारी दीपेन्द्र लालवानी, झलकारी बाई मण्डल में अध्यक्ष बलराज कच्छावा व प्रभारी राजेष घाटे की मौजूदगी में यह बैठकंे सम्पन्न हुई । महापौर धर्मेन्द्र गहलोत,उपमहापौर सम्पत सांखला ने भी मण्डलों में सम्पर्क किया।
स्थापना दिवस पर बूथ ईकाईयों पर होने वाले इन कार्यक्रमों तथा सभी कार्यकर्त्ताओं के घरों पर पार्टी ध्वज लग जाये इस हेतु आज जिला मंत्री रविन्द्र जसोरिया, आईटी प्रकोष्ठ के अनुपम गोयल, रचित कच्छावा, मीडिया प्रकोष्ठ के अनीष मोयल तथा कोषाध्यक्ष संजय अरोड़ा व भाजपा पार्शदों ने सभी बूथो में बूथ ईकाई अध्यक्षों से सतत् सम्पर्क किया ।
पार्टी केअग्रिम संगठन युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, किसान मोर्चा कार्यकर्त्ताओं की भी इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित की गयी ।

error: Content is protected !!