अजमेर 11 अप्रेल 2016। दिनांक 10 अप्रेल रविवार को प्रातः केरल के कोटृायम में पुलिगंम मंदिर में आग लगने के कारण हुये दर्दनाक हादसे में मृतकों को श्रद्वाजंली देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ के राष्ट्रीय अध्यक्षजी के आव्हान पर जिला केन्द्र पर शहर भा.ज.पात्र के महाआरती का आयोजन किया गया ।
पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम अनुरूप आज सांय भा.ज.पा. प्रदेष मंत्री बीरमदेव सिंह व जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, उपमहापौर सम्पत साखंला महामंत्री रमेष सोनी, जयकिषन पारवानी सहित पार्टी के जिला व सभी मण्डलों के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय खाइलैण्ड परिसर में स्थित माॅ अम्बे मन्दिर के समक्ष एकत्र होकर हनुमान चालीस का पाठ कर महाआरती की ।
इससे पूर्व शहर भा.ज.पा. की आवष्यक बैठक जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अध्यक्षता तथा अजमेर प्रभारी व प्रदेष मंत्री बीरमदेव सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न की गई । भा.ज.पा. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री वी.सतीष, राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेन्द्र यादव सहित प्रदेषाध्यक्ष श्री अषोक परनामी आगामी 17 अप्रेल को अजमेर शहर में बड़ी सांगठानिक बैठक लेगें । दिनांक 17 अप्रेल रविवार को केन्द्रीय पदाधिकारीगण व प्रदेषाध्यक्ष श्री परनामी दोपहर 12 बजे से 3 बजे के मध्य यह बड़ी बैठके लेगें जिनमें भा.ज.पा. बूथ अध्यक्षों सहित मण्डल, जिला व प्रदेष के वर्तमान व पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ ही वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधिगण मोर्चा के कार्यकर्ता भाग लेगे ।
उक्त कार्यक्रमों की व्यापक तैयारियों के लिये आयोजित शहर जिले की बैठक में रूपरेखा सुनिष्चित की गई इस अवसर पर श्री बीरमदेव सिंह ने कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंछित वर्गो को लाभान्वित करने हेतु तथा संगठन का आधार मजबूती के लिये बूथ इकाईयों की मजबूती व सषक्तिकरण आवष्यक है इसी आधार को प्रभावी करने के लिये पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रदेषाध्यक्ष जी समूचे प्रदेष के प्रवास पर है । महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहां कि बूथ अध्यक्ष व बूथ ईकाईयों का महत्व सिर्फ चुनावों तक सीमित नहीं होकर सर्वव्यापी बने ।
जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने विगत 2 अप्रेल को प्रदेष कार्यसमिति में प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देकर सफल कार्ययोजना निष्चिित की इसी क्रम में दिनांक 12, 13 व 14 अप्रेल को शहर के सभी छह मण्डलों की बैठके सुनिष्चित की गई ।
उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहां कि पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित प्रदेषाध्यक्ष जी के अजमेर आगमन पर उनके मार्गदर्षन से पार्टी का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो इस हेतु मण्डलों की बैठकों में रचना की जायेगी ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री रमेष सोनी ने किया बैठक में महामंत्री जयकिषन पारवानी जिला उपाध्यक्ष संजय खण्डेलवाल, सतीष बंसल, तिलकसिंह रावत, विकास सोनगरा, सुलोचना शुक्ला, सम्पत भाटी, जिला मंत्री शरद गोयल, मोहन राजोरिया, दीपेन्द्र लालवानी, शेखर थोरी, रविन्द्र जसोरिया, अमृत नाहरिया, नरपतसिंह, रष्मि शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजेष शर्मा, सोहन शर्मा, राजकुमार ललवानी, मुकेष खीची, योगेष शर्मा, बलराज कच्छावा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीतकृप्ण पारीक, अनीष मोयल, रचित कच्छावा, एससी मोर्चा अध्यक्ष हेमन्त सांखला सहित प्रभा शर्मा, श्वेता शर्मा, सीमा शर्मा, दीपक शर्मा, कमलेष बुन्देल, अटल शर्मा, सीमा गोस्वामी, प्रकाष बंसल, कमलेष शर्मा, राजू धाबा, अनिल नरवाल, सहित पार्टी के जिला मण्डल व मोर्चो के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
बैठक में तय किया गया कि आगामी 14 अप्रेल को डाॅ. अम्बेडकर जी की 125 वी जयन्ती पर राज्य के मून्दड़ा ग्राम जमवारामगढ़ वि.स. क्षैत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में एस.सी. मोर्चा की दो बसे भाग लेगी ।
साथ ही आगामी 23 जून को डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, 25 सितम्बर को प. दीनदयाल जी उपाध्यक्ष जन्म शताब्दी वर्ष, महापुरूषों के जन्मदिवस पर बूथवार खेल प्रतियोगितायें, वर्ष में एक बारे प्रत्येक बूथ में जनसम्पर्क, गुरूगोविन्दसिंहजी की 350 वीं जयन्ती, नानाजी देषमुख का जीवन व कृतित्व पर कार्यक्रमों की रचना के साथ ही 14 अप्रेल से 24 अप्रेल ग्रामोदय से भारत उदय कार्यक्रमों में सहभागिता पर भी कार्ययोजना बनाई गई । जिला महामंत्री जयकिषन पारवानी ने आभार व्यक्त किया ।
( अरविन्द यादव )
जिलाध्यक्ष
9414252930