उर्स के समापन की पूर्व संध्या पर दरगाह दीवान संदेश जारी करेंगे

dargaah deewanअजमेर 12 अप्रेल। हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिष्ती के 804 वें सालाना उर्स के समापन की पूर्व संध्या पर दरगाह दीवान साहब परम्परा के अनुसार खानकाह शरीफ में देश के आॅल इन्डिया सज्जादानषीन काउन्सिल को सम्बोधित करते हुऐ जायरीनों एवं मुल्क की अवाम के लिये संदेश जारी करेंगे।
दरगाह दीवान साहब के सचिव के अनुसार शनीवार को शाम खानकाह शरीफ में कदीमी मेहफिल का आयोजन किया जाऐगा जिसकी सदारत दरगाह दीवान करेंगे। इस पारंपरिक आयोजन में देष प्रमुख चिष्तिया दरगाहों के सज्जादगान व धर्म प्रमुखों में शाह हसनी मियां नियाजी बरेली शरीफ, मोहम्मद शब्बीरूल हसन गुलबर्गा शरीफ कर्नाटक, अहमद निजामी दिल्ली, सैयद तुराब अली हलकट्टा शरीफ आध्र प्रदेष, सैयद जियाउद्दीन अमेटा शरीफ गुजरात, बादषाह मियां जियाई जयपुर, सैयद बदरूद्दीन दरबारे बारिया चटगांव बंगलादेष, सहित भागलपुर बिहार, फुलवारी शरीफ यु.पी., गंगोह शरीफ उत्तरांचल प्रदेष सहित देशभर के सज्जादगान शामिल रहेगें इस अवसर पर सज्जादानषीन दीवान जैनुल आबेदीन अली खान आॅल इन्डिया सज्जादानषीन काउन्सिल को सम्बोधित करेंगे

सैयद अलाउद्दीन अलीमी
सचिव दीवान साहब

error: Content is protected !!