श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चल रहे चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के समापन समारोह में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा देष-प्रदेष के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला नवमी रात्री से ही हो गया । बाबा भैरव व माँ कालिका के जयघोष के साथ मुख्य उपासक गुरूदेव चम्पालाल महाराज द्वारा मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की पूजा-अर्चना कर बाबा भैरव व माँ कालिका की आरती की गई। वासुदेव देवनानी षिक्षा राज्य मन्त्री राज.सरकार,अनिता भदेल महिला एवं बाल विकास राज्य मन्त्री राज.सरकार,महेन्द्र सिंह रलावता महासचिव कांग्रेस राजस्थान,महेन्द्र सिंह रलावता महासचिव कांग्रेस राजस्थान, धर्मेन्द्र गहलोत महापौर नगर निगम अजमेर,बगरू विधायक कैलाष वर्मा,चितौड़गढ़ /प्रतापगढ़ ड़ेयरी अध्यक्ष बद्री लाल जाट,ड़ॉ श्री गोपाल बाहेती पूर्व विधायक पुष्कर, भाजपा मिड़िया प्रभारी कमल किषनानी,प्रेस कल्ब अध्यक्ष एस.पी मित्तल,महेन्द्र सिंह चौधरी अति.पुलिस कमिष्नर जयपुर,राजगढ सरपंच रामदेव सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज द्वारा चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव एकम से दषम तक चली अखण्ड ज्योति का विधिवत समापन किया गया। समापन के पष्चात धाम पर आये हुए सभी श्रद्वालुओ को बाबा भैरव ने अपने कर कमलो से सभी को दषम तक चली अखण्ड ज्योति की विषेष रामबाण ओषधी रूपी चिमटी (भभूत) का वितरण किया गया। धाम पर यह अखण्ड़ ज्योति निरन्तर 24 घण्टे चलती रही जो कि लगातार 9 दिनो तक प्रज्जवलित रही। इस अखण्ड़ ज्योति की विषेषता यह है कि जिस पात्र में इसको प्रज्जवलित किया जाता है उसमे हजारो नारियल की संख्या में नारियल की चिटक, कई पीपे तेल के व धूप हवन सामग्री ड़ालने पर भी यह पात्र कभी भरता नही है। इस अखण्ड़ ज्योति के दर्षन मात्र से ही आये हुए सभी श्रद्वालुओ के रोग कष्ट बाधाए आदि दूर हो जाती है। धाम पर आये श्रद्वालुओ ने सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की विषेष परिक्रमा कर बाबा भैरव से अपनी मन्नत मांगी। तत्पष्चात चम्पालाल महाराज ने प्रदेशभर से आये सभी श्रद्वालुओ अपने वचन सुनाने से पूर्व सर्वप्रथम कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का संदेष दिया और कहा कि आज के इस कलियुग में सम्पूर्ण मनुष्य जाती को मां चाहिए,बहिन चाहिए,पत्नि चाहिए तो बेटी क्यो नही चाहिए। उन्होने कहा कि बेटी भाग्य विधाता से अपना भाग्य स्वयं लिखाकर लाती है,चूकि बेटी लक्ष्मी का रूप होती है और लक्ष्मी को किसी की पहचान और सहारे की जरूरत नही वह स्वय अपने आप मे ही पर्याप्त होती है। महाराज ने आये हुये श्रद्वालुओ को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिये भी प्रेरित किया और कहा कि आज हर इंसान धन को दान करने की होड़ में लगा रहता है क्योकि उसे पता है कि धन का दान करने से उसका नाम रोषन होगा लेकिन वो ये नही समझ पाता की धन के दान से बड़ा होता है रक्तदान । इंसान केवल मात्र नाम कमाने के लिये लाखो ,करोड़ो रूपये खर्च कर देता है लेकिन अपने मानव षरीर में से केवल एक यूनिट रक्त नही दे सकता, वह नही जनता कि धन क दान से तो केवल पत्थर की षिला पर ही नाम लिखा जायेगा परन्तु रक्त का दान करने से जीवन और मृत्यु से जुझ रहे व्यक्ति की जान बचा सकता है और परम पिता परमेष्वर की मानविक कर्म बही में अपना नाम दर्ज करा सकता है। रक्त का दान करने से षरीर में रक्त की कमी नही होती है नया रक्त बन जाता है। महाराज ने कहा कि जब बाबा आपका मात्र एक चिमटी के सेवन से सारे असाध्य रोगो का निवारण करते है और कर सकते है तो क्या एक इंसान अपना रक्त दान करके दूसरे इंसान का जीवन नही बचा सकता। चम्पालाल महाराज ने कहा कि नषा नाष का कारण एवं नषा आपराध करी जड़ है,नषे से परिवार बिगड़ता है। राष्ट्र और परिवार के खुषहाली की पहचान नषा मुक्त हो हर इंसान।
चैत्र नवरात्रा लख्खी मेला महोत्सव हुआ सम्पन्न
श्री मसाणिया भैरव धाम पर राजगढ़ पर 9 दिनो तक चले चैत्र नवरात्रा लख्खी मेले का विधिवत समापन षनिवार को प्रातःकाल 6 बजे किया गया। राजगढ़ धाम पर इस लख्खी मेले मे देषभर से आये लाखो की संख्या में श्रद्वालुओ ने भैरव बाबा व मा कालिका के दर्षन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्थ की परिक्रमा कर गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज का आषिर्वाद प्राप्त किया ।
अखण्ड़ ज्योति की चिमटी लेने के लिए लगी लंबी कतारें
राजगढ़ धाम पर में चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के समापन समारोह में देष-प्रदेष के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला नवमी रात्री से ही हो गया था। श्रद्धालु सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करने व अखण्ड़ ज्योति की विषेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के लिए रात से ही लम्बी कतारों में खड़े हो गए। प्रातःकाल जब मेले का विधिवत समापन हुआ जिसके पश्चात श्रद्वालुओं ने मसाणिया भैरव एवं कालका माता के दर्षन कर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा लगाते हुए मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना कर अखण्ड़ ज्योति की विषेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।
राजगढ़ धाम की महिमा अपरमपार – देवनानी
राजगढ़ धाम पर में चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के समापन समारोह में आये षिक्षा राज्य मन्त्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजगढ़ धाम की महिमा अपरमपार है में धाम पर 2003 से जुड़ा हुआ हँू और लगातार जब जब मौका मिलता है धाम पर आता हँू। जो भी बाबा के पास सच्ची आस्था के साथ आता है बाबा उसके मनोरथ पूर्ण करते है। महाराज ने समाज कंटको द्वारा की जा रही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये बेटी बचाओ अभियान चलाया है जिसमें हजारो लाखो लोगो ने बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का संकल्प दिलाया है।
राजगढ़ धाम समाज सुधार का हो रहा काम – भदेल
राजगढ़ धाम पर में चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के समापन समारोह में महिला बाल विकास मन्त्री भदेल ने कहा कि राजगढ़ धाम पर समाज सुधार के काम हो रहे है में धाम से कई वर्षो से जुड़ी हुई हँू और लगातार जब जब मौका मिलता है धाम पर आती हँू। महाराज द्वारा बेटी बचाओ अभियान,नषा मुक्ति अभियान,रक्तदान के लिये जनता को जागरूक कर रक्तदान के विषालकाय आयोजन करवाना ये सब समाज के लिये जा कल्याणकारी काम है जिसके लिये महाराज को धन्यवाद साधुवाद कि वे जनता को जागरूक कर रहे है।
समापन में इनकी रही उपस्थिति
नवमी की पूरी रात भर धाम के कार्यकर्ताओ ने और आये हुए भक्तो ने ही बाबा भैरवनाथ व मा कालिका के मधुर मघुर भजन गाकर आये हुए श्रद्वालुओ को नाचने के लिये मजबूर कर दिया। वासुदेव देवनानी षिक्षा राज्य मन्त्री राज.सरकार,अनिता भदेल महिला एवं बाल विकास राज्य मन्त्री राज.सरकार,महेन्द्र सिंह रलावता महासचिव कांग्रेस राजस्थान,महेन्द्र सिंह रलावता महासचिव कांग्रेस राजस्थान, धर्मेन्द्र गहलोत महापौर नगर निगम अजमेर, बगरू विधायक कैलाष वर्मा,चितौड़गढ़ /प्रतापगढ़ ड़ेयरी अध्यक्ष बद्री लाल जाट,ड़ॉ श्री गोपाल बाहेती पूर्व विधायक पुष्कर, भाजपा मिड़िया प्रभारी कमल किषनानी,प्रेस कल्ब अध्यक्ष एस.पी मित्तल,महेन्द्र सिंह चौधरी अति.पुलिस कमिष्नर जयपुर,राजगढ सरपंच रामदेव सिंह रावत धाम पर व्यवस्थापक औमप्रकाष सैन के साथ राहुल सैन,प्रकाष रांका,नरेष चाहर,आषीष चौधरी,बी.एल.गोदारा,अनिल कटारिया,संजय अग्रवाल,ड़ॉ रामप्रसाद जयपुर,नरिज सिंहल,चन्द्रप्रकाष दुबे चेयरमेन एमएलड़ी ग्रुप केकड़ी,कमल पंड़ित,सुरेष खण्ड़ेलवाल, प्रदीप गोयल, आर के गोयल,कन्हैया लाल सोनी,अजुर्न लाल,सुनिल चौहान,मनोज मेहरा,सुनिल रांका आदि मोजूद थै।
अविनाष सेन
प्रवक्ता