– अजमेर शहर के सरकारी स्कूलों में स्वच्छता के लिए अनूठी पहल
– प्रसिद्ध संस्था प्राइस वाटर कूपर्स ने लिया 11 बालिका विद्यालयों में स्वच्छता का जिम्मा
अजमेर, 16 अप्रेल। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अजमेर के 11 राजकीय बालिका विद्यालयों में अनूठी पहल हुई है। प्रसिद्ध संस्था प्राइस वाटर कूपर्स ने इन विद्यालयों में स्वच्छता का जिम्मा लिया है। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत की।
राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्वच्छता युवा भारत का नारा है। हमें स्वच्छता को विशेष महत्व देते हुए इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न करनी है। राजस्थान देश का पहला प्रदेश है जहां सभी सरकारी स्कूलांे में शौचालय बने हुए है। सभी सरकारी स्कूलों में बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाए गए हैं।
शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान के स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। स्कूल प्रबंधन को इस संसाधनों और सुविधा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना होगा। प्राइस वाटर कूपर्स और सहयोगी संस्था फिनिश सोसाइटी द्वारा अजमेर के 11 बालिका विद्यालयों में स्वच्छता की जिम्मेदारी लेना एक अनुकरणीय पहल है। इसी तरह अन्य संस्थाओं को भी स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेने आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय की सफलता उसके शिक्षकों के समर्पण पर निर्भर है। विद्यालयों के शिक्षक विद्यालय को अपना मानकर काम करें। स्कूल में गम्भीरता से अध्यापन के साथ ही नामांकन वृद्धि और भामाशाहों के सहयोग से संसाधनों में वृद्धि का लक्ष्य तय करें। शिक्षक स्कूल को एक ब्रांड के रूप में विकसित करें। पूरे मनोयोग से यह कार्य किया जाए तो तस्वीर बदल सकती है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो सालों में राजस्थान के सरकारी स्कूलों की उन्नति के लिए पूरी गम्भीरता से प्रयास किए है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों के शानदार परिणाम भी सामने आए हैं। पिछली एक साल में सरकारी स्कूलों में 8.50 लाख विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ा है। अभिभावकों का विश्वास सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़ने लगा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राइस वाटर कूपर्स की सत्यवती बरेरा ने कहा कि बालिका विद्यालयों में स्वच्छता और शौचालयों की सर्वाधिक आवश्यकता है। हमें इस कार्य को पूरी गम्भीरता के साथ करना होगा। इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इससे पूर्व प्रो. देवनानी स्कूल में नवनिर्मित शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय बालिका विद्यालय फाॅयसागर रोड में भी स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री ज्ञान सारस्वत एवं तुलसी सोनी आदि उपस्थित थे।
