बूथ समितियों के माध्यम से जनहित के कार्य हो रहे हैं

ashok parnami thumbभारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी ने कहा कि प्रदेश में सभी बूथ ईकाइयों को सक्रिय कर बूथ समितियों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभ पहुँचाने के साथ ही संगठन में संगठनात्मक व रचनात्मक कार्य हो रहे है। श्री परनामी तथा भा.ज.पा. के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री वी. सतीश ने रविवार को भा.ज.पा. शहर जिले अजमेर के उत्तर वि. स. क्षेत्र तथा अजमेर दक्षिण वि. स. क्षेत्र में आज सभी निर्वाचित बूथ अध्यक्षों सहित वि. स. क्षेत्रों में रहने वाले मंडल जिला व प्रदेश कार्य समितियों के सदस्यों व पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों सहित शहर के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली।
स्थानीय सांसद तथा केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री श्री सावरलाल जाट शिक्षा राज्य श्री वासुदेव देवनानी व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री बीरमदेव सिंह जैसास की उपस्थिति में हुई इन बैठकों को संबोधित करते हुए श्री परनामी ने कहा कि 11 करोड़ सदस्य बनने के साथ भा.ज.पा. आज विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है तथा राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत के साथ केन्द्र में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा राज्य में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे के नेतृत्व में सफलता पूर्वक राष्ट्रहित के अपने लक्ष्यों को पूर्ण करने में जुटा है।
परनामी ने कहा कि पाटी सबसे अधिक सदस्यों वाली होने के साथ ही सबसे अधिक राज्य सरकारों, सर्वाधिक सासदों विधायकों वाली पार्टी बन गयी है उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की प्रवृत्ति कर्जा छोड़ कर जाने की है, राज्य में अब यह मिथक टूटेगा तथा मिशन 2018 के तहत फिर से भा.ज.पा. पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।
परनामी ने कहा कि राज्य में वसुन्धरा जी के नेतत्व में 163 विधायकों तथा सभी 25 सांसदों सहित नगर पालिकाओं में 187 में से 151 भा.ज.पा. बोर्ड तथा पचायतो में 163 प्रधानों के साथ ही संगठन स्तर पर भी सभी बूथों पर दायित्ववान व सक्रिय बूथ इकाईयों की रचना तथा पार्टी के मजबूत जनाधार से राज्य में सत्ता तथा संगठन के बेहतरीन समन्वय के साथ राज्य विकास के पथ पर अग्रसित हो रहा है तथा पिछली कांग्रेस सरकार से कर्ज के रूप में मिली विरासत की पूर्ति हम मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे के कुशल वित्तीय प्रबन्ध में कर रहे है।
रिर्सजेन्ट राजस्थान में निवेश की प्रभावी पहल के साथ ही राज्य सरकार के 15 लाख युवाओं को रोजगार के लक्ष्य के अनुरूप आज 6 लाख युवा रोजगार के साधनों से जुड़ चुके हैं।
परनामी ने कहा कि भा.ज.पा. राष्ट्रवादी विचार आधारित पार्टी है पूर्ववर्ती दलों ने राष्ट्र के हितों की चिन्ता नहीं की इसलिए उनका जनाधार समाप्त हो गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रीय श्री अध्यक्ष अमित शाह की जनकल्याणकारी योजनाओं से बूथों को जोडऩे व उनके माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने की पहल के दूरगामी परिणाम सुखद होंगे। चुनावों के अतिरिक्त अन्य रचनात्मक कार्यों में भी बूथों में सभी गतिविधियाँ सक्रिय हो गयी।
परनामी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने भा.ज.पा. को वोट दिये है उस पर खरा उतर कर सरकार जनहित में निरन्तर कार्यरत रहेगी।
इससे पूर्व पार्टी के सहसंगठन मंत्री श्री वी. सतीश ने कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए कार्य करना है श्री वी. सतीश ने कहा कि केन्द्र व राज्य में हमारी सरकारें होने से हमारी जिम्मेदारियाँ अधिक हुई है, कांग्रेस ने आजादी के पश्चात् देश को जिस गर्त में डाला है इसकी भरपाई 5 वर्षों में नहीं हो सकती इसके लिए 20-25 वर्ष मिलने चाहिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय उत्थान के लिए जिस गति से कार्य शुरु किया है उससे निश्चित रूप से आने वाली 20 वर्षों में भारत की तस्वीर बदलेगी तथा स्वाभिमान बढ़ेगा।
इन संगठनात्मक बूथ स्तरीय बैठकों में श्री वी. सतीश ने उपस्थित बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद स्थापित कर सरकार व संगठन में और अच्छे कार्यों के सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि बूथ इकाई ही पार्टी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है जो जनता के बीच सीधे तौर पर जाती है।
केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद सावरलाल जाट ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को बताते हुए उन्हें जनता के बीच ले जाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विदेश में भारत का गौरव बढ़ाया है तथा मध्यवर्गीय व गरीब तबके के कल्याण हेतु चल रही अनेकों योजनाओं से देश लाभान्वित हो रहा है।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर की बूथ स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी के कुशल नेतृत्व में पिछले 2 वर्षों में अजमेर उत्तर में 250 करोड़ रुपये से विकास कार्य हुए यहाँ पर मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं का आधारभूत विस्तार हुआ है तथा आगामी वर्षों में भी वह उत्तर विधान सभा में केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ इकाईयों के माध्यम से क्रियान्वित कर वांछित वर्ग को लाभान्वित करने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि बूथों के सशक्त व सक्रिय होने से पार्टी की पहुँच अधिकतम जन तक होगी।
इस अवसर पर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में गत 2 वर्षों में हुए विकास कार्यों पर प्रकाशित पुस्तिका सुनहरे पल के लिए सकल्प भरे कदम का विमोचन श्री वी. सतीश व श्री अशोक परनामी सहित उपस्थित नेताओं ने किया श्री देवनानी ने गत 2 वर्षों में कराये गये विकास कार्यों का वृत रखा।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने अजमेर दक्षिण वि. स. क्षेत्र की बूथ स्तरीय बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता से कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा निर्धारित प्रक्रियानुसार बूथ इकाईयों की रचना से संगठन व सरकार के कार्यों को गति मिलेगी तथा केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से इनकी पात्रता रखने वाले सीधे तौर पर लाभान्वित हो सकेंगे।
श्रीमती अनिता भदेल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी के नेतृत्व में दक्षिण में लगभग 225 करोड़ के विकास कार्य हुए तथा यहाँ पर सभी वर्गों व क्षेत्रों को लाभान्वित करने के प्रावधान किये गये श्रीमती भदेल ने बैठक में गत 2 वर्षों में किये गये विकास कार्यों का वृत रखा तथा आगे भी बूथ इकाईयों सहित संगठन के साथ विकास कार्य का लक्ष्य रखा।
भा.ज.पा. प्रदेश उपाध्यक्ष भजनलाल शर्मा ने उपरोक्त दोनों वि. स. क्षेत्रों की बैठकों में उपस्थित कार्यकतार्अों को केन्द्र व प्रदेश की योजना से अवगत कराते हुए इनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने दोनों वि. स. की बैठकों में केन्द्र व प्रदेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा प्रथम बार हुआ है कि पार्टी का राष्ट्रीय, प्रदेश नेतृत्व सीधे तौर पर सबसे छोटी व प्रभावी ईकाइ बूथ अध्यक्ष से रुबरू हुआ है तथा उनकी समस्याएं व सुझाव जानने व समाधान के प्रयत्न हो रहे है। यादव ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी को विश्वास दिलाया कि शहर में बूथ कमेटियों के सुदृढ़ीकरण के साथ ही केन्द्र व प्रदेश द्वारा निर्देशित जिला व मंडलों में होने वाले सभी संगठनात्मक कार्य प्रभावी रूप से होंगे। अजमेर उत्तर वि. स. क्षेत्र बूथ स्तरीय बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री रमेश सोनी ने किया तथा अजमेर दक्षिण वि. स. क्षेत्र बूथ स्तरीय बैठक का संचालन उपमहापौर श्री सम्पत सांखला ने किया। इससे पूर्व श्री वी. सतीश व श्री अशोक परनामी सहित प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर किया गया।
इन बूथ स्तरीय बैठकों में महापौर धमेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख वंदना नौगिया, पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, महामंत्री जय किशन पारवानी, धर्मेश जैन, अशोक यादव, तुलसी सोनी, सीताराम शर्मा, सोमरत्न आर्य, जोगेन्द्र सिंह ठाकुर, घीसूलाल गढ़वाल, सम्पत भाटी, सुलोचना शुक्ला, विकास सोनगरा, संजय खण्डेलवाल, सतीश बंसल, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, राजकुमार ललवानी, योगेश शर्मा, बलराज कच्छावा, सोहन शर्मा, मुकेश खींची, दीपेन्द्र लालवानी, रविन्द्र जसौरिया रश्मि शर्मा, विनोद कंवर, नरपतसिंह, राजेश घाटे, अमृत नाहारिया, मोहन राजौरिया, संजय अरोड़ा, शरद गोयल, सीमा शर्मा, हेमलता शर्मा, गोपाल बंजारा, डी.पी. शर्मा, फरहाद सागर, विनित पारिक, हेमन्त सांखला, शफी बक्श, भागीरथ जोशी, भा.ज.पा. पार्षद, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मंडल एवं जिला कार्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!