तीर्थ नगरी पुष्कर स्वच्छता की तरफ बढ़ते कदम ,सूर्य चोक की पलटी काया

pushkar newsतीर्थ नगरी पुष्कर अब धीरे धीरे स्वच्छ और सुंदरता की और बढ़ता जा रहा हे कभी जन्हा लोग गन्दगी और बदबू के कारण बैठने से भी कतराते थे आज नगर पालिका के शानदार प्रयास से उन्ही जगहों पर लोग घण्टो कुर्सियो पर आराम करते नजर आ रहे हे इसी कड़ी में आज फिर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने सूर्य चोक पर पांचवे भूमिगत कचरा पात्र पुष्कर की जनता को सुपुर्द कर एक और कदम स्वच्छता की और बढ़ा दिए।होली का चोक रेगर मोहल्ला सब्जी मण्डी ब्रह्मा मन्दिर गौतम आश्रम के पास काया पलटने के बाद आज सूर्य चोक की काया पलट दी जो कभी गन्दगी और आवारा जानवरो के कारण लोग खड़े हो भी नही सकते थे आज लोग वँहा की शानदार और सुंदरता को देखकर बेठे बिना नही रह सकता।आज हुए इसके उद्घाटन समारोह में पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के अलावा पालिकाउपाध्यक्ष मुकेश कुमावत मण्डल अध्यक्ष पुष्करनारायण भाटी पार्षद महेश पाराशर कमल रामावत अरुण वैष्णव कमल उर्फ़ जैकी पाराशर सुरेश पाराशर शिव प्रकाश वैष्णव अशोक पाराशर रामजतन चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

पुष्कर में आज भाजपा का वैष्णव धर्मशाला में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी राष्टीय संगठन मंत्री वी सतीश प्रदेश उपाध्यक्ष भजन लाल प्रदेश मंत्री बीरम लाल संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत जिला प्रमुख वन्दना नोगिया पालिकाध्यक्ष कमल पाठक जिला देहात अध्यक्ष बी पी सारस्वत सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

तीर्थ नगरी में पानी को लेकर मच रही त्राहि त्राहि गत तीन दिनों से नलो में पानी नही आने से लोगो को पिने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा हे ।बजरंग कॉलोनी पाराशर कॉलोनी केशव नगर संतोषी माता की ढाणी सहित कई इलाको में नही आ रहा हे पानी।

)परिक्रमा मार्ग पर ठेकेदार की गलती का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड रहा हे ।भूमिगत केबल लाइन डालने के दौरान सड़के खोदने के कारण मिटटी को बीच सड़क में डालने से वाहन चालक तो फिसल कर हादसे का शिकार हो रहे तो लोगो का पैदल चलना भी मुश्किल हो रखा हे।

अनिल सर सम्पादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!