शोभा यात्रा का चूड़ी बाज़ार में स्वागत किया

IMG-20160419-WA0034अजमेर दिनांक 19 अप्रैल 2016, महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के पदाधिकारियों ने आज महावीर जयंती के अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा का चूड़ी बाज़ार स्थित स्वागत किया | अजयमेरु के अध्यक्ष अशोक छाजेड व उपाध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि जुलूस के दौरान भगवान् महावीर का सन्देश “जियो और जीने दो ” का संकल्प लिया और जियो और जीने दो, जैन धर्म की जय हो और अहिंसा परमो धर्म की जय जयकार कर माहौल को गुंजायमान कर दिया|
इस अवसर पर अशोक छाजेड, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, संतोष काठेद, विजय पांड्या,राजेश जैन, संजीव जैन, संजय जैन,अनुराग जैन, सुरेश कास्ट, अन्तेर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदमचंद जैन, विकास अग्रवाल, आदि मौजूद थे |

उपाध्यक्ष
कमल गंगवाल
मो: 9829207484

error: Content is protected !!