वेतन आयोग की सिफारिषें स्वीकार्य नहीं, मजदूर दिवस पर आव्हान
अजमेर। काम के घण्टों की माँग को लेकर एक मई 1886 को षिकागो (अमेरिका) में शहीद हुए श्रमिकों की याद में 131वें अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति अजमेर की ओर से विषाल रैली एवं आम सभा का आयोजन किया गया।
ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेषन के महासचिव एवं जे.सी.एम. (स्टॉफ साईड) के सचिव कॉमरेड षिव गोपाल मिश्रा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि षिकागों में शहीदों की शहादत के 130 वर्षो के बाद भी मजदूर काम के आठ धण्टे, न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा के लिए संघर्षरत है। कॉमरेड मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार पुरानी गारन्टीड पेंषन स्कीम और चिकित्सा सुविधाओं को समाप्त करने पर आमदा है। शेयर मार्केट से सम्बन्धित नई पेंषन स्कीम से कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित हो गया है। सरकार का दायित्व है कि मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा सुनिष्चित करें एवं देष के हर नागरिक को पेंषन, आवास, चिकित्सा एवं षिक्षा का अधिकार प्राप्त हो।
सभा को नॉर्थ वेस्टर्न रेेलवे एम्पलॉईज यूनियन के महासचिव कॉमरेड मुकेष माथुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऑल इंण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेषन और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन रेल कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्प बद्ध है। भारत सरकार सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में यदि सुधार करने की कार्यवाही नहीं करती है तो 11 जुलाई 2016 से देषव्यापी अनिष्चितकालीन रेल हड़ताल अवष्यमभावी है। श्री माथुर ने कहा कि रेल कर्मचारियों की माँगों को लेकर सरकार के साथ अनेक वार्ताऐं हो चुकी हैं, अब संघर्ष ही एक मात्र समाधान है।
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के संयोजक एवं नॉदर्न जोन इन्ष्योरेन्स एम्पलॉईज यूनियन के मण्डल सचिव सुनीत पुट्टी तथा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के जोनल अध्यक्ष भूपेन्द्र भट्नागर ने कहा कि भारत सरकार एफडीआई एवं पीपीपी के माध्यम से देष की सम्पदा, पूंजीपतियों के हाथों में बेच रही है। स्वतन्त्रता के बाद देष के विकास में रेलवे, एलआईसी, बैंक, रोडवेज, पोस्टल, लघुउद्योगों का विषेष योगदान रहा है, फिर भी सरकारें नवनत्नों को पूंजीपतियों व विदेषियों को सौंपने की कार्यवाही कर रही है, जो देषहित में नहीं है।
सभा को रेलवे यूनियन के मंडल सचिव अरूण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी, बैंक एम्पलॉईज यूनियन के रवि वर्मा, राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बद्री प्रसाद शर्मा, हिन्द मजदूर सभा के भंवर लाल नवलिया, बीएसएनएल के अषोक नाथानी, मैडीकल रिप्रैजन्टेटिव यूनियन के विजय सिंह, एचएमटी एम्पलॉईज यूनियन के राधा वल्लभ शर्मा, भवन निर्माण मजदूर यूनियन के गणपत लाल गोरा, राजस्थान रोडवेज एम्पलॉईज यूनियन के लालसिंह यादव, पोस्टल एम्पलॉईज यूनियन के गंगागिरी, आयुर्वेदिक कर्मचारी संघ के गिरीराज उपाध्याय, सीपीडब्ल्यूडी ऑफिस स्टॉफ एसोसिएषन के एस.के.भट्ट, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी प्रकोष्ठ के रामजीलाल यादव ने भी सम्बोधित किया।
सभा में विपुल सक्सैना, मदन सिंह राठौड़, मधु खण्डेलवाल, राजीव शर्मा, जयसिंह कुलेहरी, बलदेव सिंह, सारिका जैन, गिरधारी मण्डाड, झाबरसिंह चौधरी, रमेष निम्बेडिया, राकेष लाल, मकबूल अहमद, अवतार सिंह, राजकुमार, बालमुन्द सैन, अखीलेष चारण, वाई.डी.भल्ला, महेष परमार, तरूण सैनी, सुनील शर्मा, मधु जिन्दल, श्वेता हैरिस, सविता गोयल, नेहा गुर्जर, पारूल माथुर, रेखा जार्ज भी उपस्थित थीं।
सभा का संचालन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मण्डल सचिव अरूण गुप्ता एवं अध्यक्षता संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति अजमेर के अध्यक्ष मोहन चेलानी ने की।
उत्साहपूर्ण रैलीः- आम सभा से पूर्व राजकीय महाविद्यालय चौराहे से संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के तत्वावधान में एक विषाल रैली निकाली गई, जिसमें रेलवे, बीमा, बैंक, मैडीकल रिप्रैजैन्टेटिव, एचएमटी, लघु उद्योग, भवन निर्माण मजदूर, रोडवेज, बीएसएनएल, पोस्टल, इन्कमटैक्स, सीपीडब्ल्यूडी, राज्य कर्मचारी झांकियों, बैण्ड और ढोल के साथ जबरदस्त उत्साह के साथ शामिल हुए। रैली में श्रमिक ’’षिकागों के शहीद अमर रहें’’, ’’मई दिवस जिन्दाबाद’’, ’’मजदूर एकता जिन्दाबाद’’, ’’एफडीआई-पीपीपी बन्द करो,
’’नई पेंषन स्कीम बन्द करो’’, ’’वेतन आयोग रिपोर्ट में सुधार करो’’, के नारे लगा रहे थे। रैली में महिलाऐं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं।
यूनियन कार्यालय का उद्घाटनः- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की स्टोर एवं मैडीकल शाखा का कार्यालय का स्टॉफ लाईन में ए.आई.आर.एफ. के महासचिव षिव गोपाल मिश्रा एवं एन.डब्ल्यू.आर.ई.यू. के महासचिव मुकेष माथुर ने किया। उद्घाटन के दौरान यूनियन कार्यालय में मुख्य अतिथि षिव गोपाल मिश्रा, महासचिव मुकेष माथुर, जोनल अध्यक्ष भूपेन्द्र भट्नागर, मण्डल अध्यक्ष मोहन चेलानी, मण्डल सचिव अरूण गुप्ता, कोषाध्यक्ष विपुल सक्सैना, अखिलेष चारण, तरूण सैनी, राकेष लाल, मदन सिंह राठौड़ ने वृक्षारोपण किया।
मोहन चेलानी
अध्यक्ष
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति
अजमेर