पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल/ढाबों की चैकिंग तथा नाकाबन्दी के अभियान के तहत थानाधिकारी सुश्री तेजस्वनी गौतम प्रोबेषनर आईपीएस मय जाप्ता हनुमानराम, रामसहाय, जितेन्द्र मय सरकारी वाहन मय चालक भरतसिह मय अनुसंधान बॉक्स मय लेपटाप के थाना क्षैत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर पुलिस चौकी झडवासा के सामने नकाबन्दी हेतु रवाना होकर थाना हाजा पर प्रतिदिन के डयूटी ऑफिसर को मय जाप्ता मय जीप सरकारी के थाना क्षैत्र में स्थित राजमार्गो पर स्थित होटल ढाबो की चैकिंग हेतु हिदायत कर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर वाहनों की चैकिंग करते हुये पुलिस चौकी झडवासा के सामने पहुॅच पुलिस चौकी झडवासा पर तैनात नेतराम व महेन्द्र व सुभाष को हमराह लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 की दोनों सडको पर नकाबन्दी के बेरियर लगा कर मन थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा नकाबन्दी आरम्भ की जाकर आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन को चैक किया जाने लगा, इस दौरान भीलवाडा की तरफ से एक सफेद रंग की कार इओन न. भ्त्99 ल्छ;ज्द्ध 7290 आई जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे, जिस कार को मन् थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा हाथ का ईशारा कर रूकवाया गया तो कार चालक ने कार की गति बढा कर नाकाबन्दी बेरियरों को क्रोस कर भगाने लगा जिस पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर मन् थानाधिकारी मय जाप्ता ने उक्त कार का पीछा कर रूकवाकर चैक करने हेतु रवाना होकर शैष जाप्ता को मुताबिक निर्देश नाकाबन्दी को निरन्तर रखने हेतु हिदायत कर उक्त कार का पीछा करते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर बार-बार संदिग्ध कार से सरकारी वाहन बोलेरो से ओवरटेक करके रूकवाने का प्रयास किया जाता रहा मगर कार चालक ने अपनी कार को नही रोककर भगाता रहा जिसका करीब 30-35 किलोमीटर तक पीछा कर सरकारी वाहन बोलेरो को संदिग्ध कार के आडे लगाने पर कार चालक अपनी कार के आगे पुलिस वाहन को देखकर कार को वापस घुमा कर भगाने लगा जिसका पुनः पीछा करते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर पुलिस चौकी झडवासा से कुछ दूरी पहले सरहद मोतीपुरा के पास पेट्रोल पम्प के सामने सरकारी वाहन बोलेरो को उक्त संदिग्ध कार के आडे लगाकर रूकवाया गया तो कार में बैठे चालक व उसके पास बैठा व्यक्ति कार में से उतरने का प्रयास करने लगे जिस पर मन् थानाधिकारी मय जाप्ता ने कार को चारों तरफ से घेरकर कार चालक व साथी व्यक्ति को कार से बाहर निकाल कर नाकाबन्दी तोडकर भागने का कारण व नाम पते पूछे तो कार चालक ने अपना नाम भजनलाल पुत्र दलीपसिह जाति जाट उम्र 34 साल निवासी भूथनकला म.न. 155/562 वार्ड न. 4 तहसील फतैहाबाद जिला फतैहाबाद हरियाणा व साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र ढाका पुत्र राजेन्द्रसिह जाति जाट उम्र 30 साल निवासी भूथनकला थाना फतैहाबाद सदर जिला फतैहाबाद हरियाणा होना बताया तथा घबराते हुये पुलिस के डर से भागना बताया व हडबडाहट में प्रतापगढ में अपने रिश्तेदारों के पास जाकर वापिस हरियाणा जाना बताने लगे, जिस पर शंका होने पर कार को चैक किया तो कार की डिग्गी में दो प्लास्टिक के कट्टे काले व सफेद रंग के मुॅह बंधे हुये भरे हुये मिले जिनके बारे में कार चालक व साथी से कट्टों में भरी हुई सामग्री के बारे में पूछा तो बुरी तरह से घबराते हुये घरेलु सामग्री भरी होना बताया, जिस पर मन् थानाधिकारी मय जाप्ता ने कट्टों का मुॅह खोलकर चैक किया तो दोनों कट्टों में अफीम डोडापोस्त का पीसा हुआ पाउडर पाया गया व कार चालक व साथी भी अपनी गलती स्वीकार करते हुये अफीम डोडापोस्त का पाउडर होना बताया। जिस पर कार चालक व साथी से अफीम डोडा पोस्त का पाउडर अपने कब्जे में रखने व परिवहन करने बाबत लाईसंेस व परमिट मांगा गया तो नही होना बताया जो उक्त कृत्य कार चालक भजनलाल व साथी जितेन्द्र ढाका का अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने पर दस्तयाबशुदा कार व कार चालक व साथी को नजदीकी नाकाबन्दी स्थल पुलिस चौकी झडवासा पर ले जाने हेतु हमराह लेकर पुलिस चौकी झडवासा पहुॅच कार चालक व साथी से उक्त अफीम डोडापोस्त कहॉ से किससे व किस हेतु खरीद कर लेकर जाने बाबत पूछा गया तो कार चालक भजनलाल ने बताया कि कार में रखा डोडापोस्त तो ग्राहकों को दिखाने के लिये सैम्पल है , मेरा असली माल/डोडापोस्त पीछे मेरी ट्रक न. भ्त्69।.1530 में चालक सुखवीन्द्र लेकर आ रहा है। मै तो कार से मेरे ट्रक में भरे माल को सुरक्षित पहुॅचाने के लिये आगे-आगे चलकर रास्ते के बारे में बता रहा था। जिस पर भजनलाल की ईत्तला अनुसार निरन्तर नाकाबन्दी की जाने पर मुताबिक ईत्तला के एक ट्रक टाटा न. भ्त्69।.1530 हाईवे पर भीलवाडा की तरफ से आया जिसको रूकवाकर चालक के नाम पते पूछे तो अपना नाम सुखवीन्द्र उर्फ काका पुत्र बच्चनसिह उर्फ गुरू बच्चनसिह जाति रायसिक्ख उम्र 28 साल निवासी ग्राम मिराणाप्लॉट तहसील रतिया जिला फतैहबाद हरियाणा का होना बताया। जिसको भजनलाल की ईत्तला से अवगत कराया जाकर ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा तो ट्रक में सब्जी भरने के खाली प्लास्टिक के कार्टून होना बताया व मध्यप्रदेश में टमाटर खाली करके आना बताया। जिसको भजनलाल की ईत्तला से अवगत कराया जाकर ट्रक में सब्जी रखने के प्लास्टिक के कार्टूनों के नीचे प्लास्टिक के कट्टे व टाट की बोरिया कुल 34 भरी हुई मिली जिनको चैक किया तो सभी कट्टों व बोरियों में अफीम डोडापोस्त का चुरा भरा हुआ मिला जिसका सुखवीन्द्र के पास कोई लाईसेंस व परमिट नही होने पर ट्रक चालक सुखवीन्द्र का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट व भजनलाल का 8/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने पर भजनलाल व जितेन्द्र के कब्जे में कार में रखे अफीम डोडापोस्त के पाउडर का वजन किया तो दोनों कट्टों में 52 किलो 700 ग्राम हुआ। जिसको नियमानुसार जप्त कर कार को जप्त कर मुल्जिम सुखवीन्द्र के कब्जे में मिली ट्रक में रखे डोडापोस्त का वजन किया गया तो कुल 34 कट्टों व बोरियों में भरे माल का वजन 851 किलो 300 ग्राम होना पाया जिसको नियमानुसार जप्त कर ट्रक को जप्त कर मुल्जिमान सुखवीन्द्र, भजनलाल व जितेन्द्र को गिरफ्तार कर मुकदमा न0 136/2016 धारा 8/15, 8/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट मेें दर्ज किया गया। जप्तशुदा अफीम डोडापोस्त मुल्जिमान अपने जानकार लालसिह पुत्र रूपसिह जाति राजपूत निवासी ग्राम रीछा अरनोद प्रतापगढ से खरीद कर लाना व हरियाणा लेकर जाना बताते है। जप्तशुदा अफीम डोडापोस्त की कीमत करीब 25,00,000 अक्षरे (पच्चीस लाख रूपये) है।
अवैध शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा पर स.उ.नि. शैतान सिंह मय जाप्ता मय प्राईवेट वाहन के जरायम कन्ट्रोल व सांयकालीन गष्त रवाना हुआ। ईलाका गष्त करता हुआ शेरगढ पहुॅचा। जहॉ पर शैतान सिंह केा जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक आदमी जिसने पेन्ट शर्ट पहने हुये जो सफेद कटटे में बिना लाईसेस व परमिट के लाम्बा रोड शेरगढ तिराया पर खडा है। जहॉ पर बताये हुये हुलिया का एक व्यक्ति मिला आरोपी श्री गजराज पुत्र श्री मिठु जाति भाम्बी उ्र 48 साल निवासी शेरगढ थाना मसूदा द्वारा बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध 70 पव्वे घुमर देषी शराब अपने कब्जे में रखने पर पव्वो को जप्त कर मय मल्जिम गजराज के थाना हाजा पर आया। व एक रिपोर्ट पेष कि जिस पर प्रकरण सं. 107/16 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर दिनांक 01.05.16 को फरीदाबाग कोलोनी से श्री मुकेष कुमार सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिम श्री किषन उर्फ कालू पुत्र श्री सुगनचंद जाति सांसी उम्र 48 साल निवासी क्वाटर नम्बर 30 फरीदाबाग युआईटी भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 53 पव्वे देषी शराब जप्त कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 84/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा प्रार्थी राजूलाल पुत्र हरचंद जाति रावत उम्र 28 वर्ष निवासी दौलतपुरा तृतीय पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर ने बमुकाम मुर्दाघर रा.सा.चि.नसीराबाद मे एक रिपोर्ट पेष की कि मै ग्राम दैालतपुरा तृतीय का रहने वाला हुं। मेरा विवाह खाजपुरा (हटून्डी)थाना आदर्षनगर निवासी सोहनसिंह की लडकी सीमा के साथ 7-8 साल पहले हुआ था। हमारे एक लडका मोंटू 4-5 साल का है। पिछले 6 दिन पहले मेरे व मेरी पत्नि के मध्य पारिवारिक कार्यो को लेकर झगडा हो गया जिससे मेरी पत्नि मेरा घर छोडकर अपने पिता के घर खातपुरा चली गई। कल दिनांक 26.4.2016 को मेरे भाई पिन्टू के फौन पर मेाबाईल नं. 8769446610 से मेरी पत्नि सीमा का फौन आया उसने मेरे लडके मोंटू से मिलने की बात बताई तो मेरे भाई पिन्टू ने उसको फौन पर मना कर दिया व कहा कि अपने पति से बात करो। इससे कुपित होकर मेरी पत्नि सीमा उसकी मां तीजी देवी व 4-5 अन्य व्यक्ति एक कार में हमारे गांव आये। रात को करीबन 9 बजे थे मैं मेरे काका का लडका महावीर पुत्र मंगला व कालू पुत्र बुद्वा जी व पडौसी हीरालाल पुत्र नारायण खेत से घर की तरफ जा रहे थे हमारा खेत मोहनपुरा की तरफ है। मेरी पत्नि, सास व 4-5 अन्य आदमी जो कार मे बैठे थे तेजी से हमारे पीछे से आये व आगे निकल कर वापिस अपनी गाडी मोडी व हमारे उपर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया । मैं कालू व हीरालाल एक तरफ हो गये । महावीर के उपर उन्होने जानबूझकर मारने की नियत से गाडी चढा दी व उसको 200 मीटर तक घसीकर ले गये हमने भाग कर अपनी जान बचाई जब हम संभल कर गाडी के पीेछे भागे तब तक मेरी पत्नि मेरी सास तेजी व अन्य 4-5 व्यक्ति जो कार मे मौजुद थे रात्रि मे भगाकर ले गये ।हम जब वहंा पर पहुंचे तो महावीर गंभीर रूप से घायल था। उसको गांव से गाडी मंगाकर नसीराबाद अस्पताल लेकर आये व पुलिस को भी सूचना कर दी जिससे पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई । अस्पताल मे महावीर की मृत्यु हो गई आदि रिपोर्ट पर मु.न. 106/2016 धारा 302, 120बी भादस मे दर्ज किया गया। पुछताछ मे आरेापीगण से आरेापीगण का हत्या करने का निष्चित आषय प्लान नही था मगर मारूति वैन नं. आर.जे. 01 यू.ए.7825 के चालक सावंरलाल गुर्जर ने आरेापीगण श्रीमति सीमा, तीजी व सुरेन्दसिंह के कहेनुसार खतरनाक तरीके से मारूति वैन को चलाकर मृतक महावीर के टक्कर मार दी जिससे मृतक की मृत्यु हो गई जिससे मामला गैर ईरादतन हत्या(हत्या की कोटी मे न आने वाले आपराधिक मानव वध) का अपराध धारा 304, 120बी भादस का पाया गया जिससे प्रकरण हाजा मे धारा 304 भादस जेाडी गई। अनुसंधान से धारा 302 भादस का अपराध प्रमाणित नही पाया गया। अतः आरोपीगण श्रीमति सीमा पत्नि राजू पुत्री स्व. सोहनसिंह उम्र 25 वर्ष, श्रीमति तीजी देवी पत्नि स्व. सोहनसिंह उम्र 45 वर्ष, श्री सुरेन्द्रसिंह पुत्र स्व. सोहनसिंह उम्र 28 वर्ष समस्त जाति रावत निवासीगण खाजपुरा पुलिस थाना आदर्षनगर जिला अजमेर को धारा 304, 120बी भादस मे जरिये फर्द गिरफतार किया जाकर न्यायालय श्रीमान से एक योम पी.सी. रिमांड प्राप्त किया गया। हर तीनो आरोपीगणो को श्रीमान के न्यायालय मे पेष कर जे.सी. करवाया गया। दिनांक 1.5.2016 को प्रकरण हाजा मारूति वैन चालक सांवरलाल पुत्र रामलाल जाति गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी माता जी का बाडा बिडकचियावास पुलिस थाना मांगलियावास जिला अजमेर में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय जेएम न 2 ब्यावर में पेष किया गया।
शांती भंग करने पर 7 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1 सुनील नाथ पुत्र जगदीष नाथ जाति नाथ उम्र 19 साल निवासी पानी की टंकी के पास पहाडगंज पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर 2 विष्णू पुत्र श्री शंकर लाल जाति नाथ उम्र 18 साल निवासी पुरानी चांदमारी पानी की टंकी के पास पहाडगंज पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर 3 किषन पुत्र श्री छगन लाल जाति जटिया उम्र 43 साल निवासी जटिया कोलोनी पहाडगंज पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर 4 राजकुमार पुत्र श्री बाबू लाल सिंगाडिया जाति जटिया उम्र 25 साल निवासी जटिया कोलोनी पहाडगंज पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर 5 साजन पुत्र श्री प्रेम चन्द्र जाति जटिया उम्र 25 साल निवासी जटिया कोलोनी पहाडगंज पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर 6 पंकज तापरा पुत्र श्री बनवारी लाल तापरा जाति कलाल उम्र 56 साल निवासी म0न0 607/27 पुलिस चौकी के पीछे रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना सरवाड मे 1.राजाराम पुत्र श्री रोडू जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी सुहरी पुलिस थाना दबलाना जिला बुंदी 2.बलराम उर्फ यष पुत्र श्री रामकिषन जाति लोधा राजपुत उम्र 21 साल निवासी नया डिगारिया पुलिस थाना हिन्डोली जिला बुंदी 3.शाकिर हुसैन पुत्र श्री ईस्माईल शाह जाति फकीर उम्र 22 साल निवासी निवासी बालापुरा थाना दबलाला जिला बंुदी को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया ।
जुआ खेलते तीन मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर दिनांक 01.05.16 को थाना हाजा क्षैत्र एचएमटी कोलोनी प्याउ के सामने दबिष देकर रिछपाल सिंह सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम 1- मोन्टू पुत्र अषोक जाति ढोली उम्र 20 साल निवासी जेलरवाली गली लोहाखान थाना सिविल लाईन अजमेर नफर 2 पप्पू पुत्र गोपी जाति लुहार उम्र 38 साल निवासी एचएमटी कोलोनी के सामने ब्यावर रोड थाना रामगंज अजमेर को ताष पत्ती से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 250 रू व ताष पत्ती जप्त किया जाकर मु0नं0 83/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना सरवाड मे हैडकानि.गणपत लाल पुलिस थाना सरवाड को मुखबीर ने इतला दि कि एक व्यक्ति मेला मैदान सरवाड मे जुआ सटटा पर्ची काट रहा है। जिस पर मुज्जिम आदिल षाह पुत्र मजुंर षाह जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी दरगाह बाजार सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर के कब्जे से जुआ सटटा पची, बाल पेन, जुआ रकम जब्त किये जाकर गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 129/16 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, पुष्कर01, सिविल लाईन 03, रामगंज 01, कुल 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,भिनाय 2, सिविल लाईन 01,सरवाड 2, कूल 05, 510 मे थाना,, कुल अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, रामगंज 01,कूल 01, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार,रामगंज 06,सरवाड 3,कुल- 09
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, भिनाय 2, मसूदा 01, रामगंज 01,कुल 04
16/54 आबकारी अधिनियम थाना ,कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना रामगंज 02, सरवाड 1, कुल 03
स्थाई वारण्ट में गिरफ्तार थाना, कुल
8/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना, नसीराबाद सदर 3,कुल,03
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना, कुल
21