खाईवाली करते एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना क्लॉक टावर मे दिनाक 05.05.16 को डुंगाराम है.कानि 151 ने दौराने गस्त पीर रोड पर सटटे की खाईवाली करते समय उमर बेग उर्फ शन्नू बेग पुत्र श्री नबाब बेग जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी गली नम्बर 7 पीर रोड अजमेर को धारा 13 आर.पी.जी.ओ के तहत गिरफतार कर प्रकरण संख्या 96/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ में दर्ज किया गया।

पानी की मांग को लेकर स्टेट हाइवे रोड को जाम
पुलिस थाना सावर में आज दिनाकं 5.5.16 को समय करीब सुबह 7.15 ए0एम0 पर थाना हाजा पर जरिये टेलीफोन ईतला मिली कि केकडी रोड पर ग्राम आंेकारपुरा के लोगो द्वारा पानी की मांग को लेकर स्टेट हाइवे रोड पर जाम लगा रहे है आदि ईतला पर थाना हाजा से मन थाना ईन्चार्ज षक्तिदान सिहं सउनि. मय जाप्ता के मोके पर पहुचा जहां पर श्रीमान तहसीदार सावर भी मोके पर आ गये जिन्होने पानी का नल लगाने का आष्वासन दिया गया तथा रोड को सुचारू करवाया गया।

गिरफ्तारी वारण्ट में तीन वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में गिरफ्तारी वारण्ट 1.छगना पुत्र रामा जाति बैरवा निवासी नयागावं थाना मसूदा अजमेर 2. नारायण पुत्र हजारी गुर्जर निवासी नयागावं थाना मसूदा अजमेर 3. नारायण पुत्र भैरू बैरवा निवासी नयागावं थाना मसूदा अजमेर को आज दिनांक 5.5.16 को गिरफ्तार किया गया सम्बधित न्यायालय में पेष किया गया।

50 पव्वे देषी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में मुखबीर खा की इतला पर आज दिनांक 05.05.16 को बीपीएल क्वार्टर के पास फरीदाबाग कोलोनी से श्री मुकेष कुमार सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिम रमेष पुत्र मधुकर जाति जटिया उम्र 44 साल निवासी रामदेवजी मंदिर के पास केली बाई का मकान जटिया कोलोनी पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 50 पव्वे देषी शराब जप्त कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 88/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

अपहरण एंव बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे श्रीमति बाला पत्नी शिवा नि. ग्राम थराद थाना थराद जिला बनासकांटा गुजरात हाल कायड चौराहा थाना सिविल लाईन अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपेार्ट इस आशय की पेश की कि उसकी पुत्री सोनू पुत्री शिवा उम्र 16 साल देहलीगेट के पास चकला बेलन बेचने आयी थी जो वापस घर नहीं पहुंची आदि रिपोर्ट पर मु.सं. 105/16 धारा 342,363 दर्ज कर तलाश गुमशुदा कर दस्तायाब किया गया । तथा अनुसंधान के बाद आरोपी ईश्वर पुत्र धारा उम्र 23 साल जाति बंजारा नि. कायड चौराहा के पास थाना सिविल लाईन अजमेर को धारा 342,363,376 आई.पी.सी. में गिरफ्तार किया गया।

स्मैक पीता हुआ एक आरोपी गिरफ्तार
प्ुलिस थाना गंज मे नशेडियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी श्री दिनेश कुमार द्वारा मय टीम के रामप्रसाद घाट पर स्मैक पीते हुए अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल जब्बार जाति पठान उम्र 20 साल नि. नूरानी मस्जिद के पास सिलवाट मोहल्ला थाना दरगाह अजमेर को गिरफ्तार कर मु.न. 110/16 धारा 8/27 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज किया गया।

शान्ति भंग के आरोप में सात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में रामपाल सिंह पुत्र श्री घीसा सिंह जाति रावत निवासी कानपुरा रावतान थाना मसूदा अजमेर 2. श्री उगम सिंह पुत्र श्री घीसा सिंह रावत निवासी कानपुरा रावतान थाना मसूदा अजमेर 3. श्री समन्दर सिंह पुत्र श्री मोती सिह रावत निवासी कानपुरा रावतान थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में महैन्द्र पुत्र मोहन लाल जाति मेघवंषी उम्र 42 साल निवासी जडाना थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. अजयकुमार पुत्र कन्हैयालाल जाति मोची उम्र 24 साल नि. सेन्ट पॉल के पीछे बावडी पाग थाना अलवरगेट अजमेर 2. पूनम पुत्री विजयकुमार जाति जाटव उम्र 19 साल नि. छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर 3. माया पत्नी शिवकुमार जाति जाटव उम्र 40 साल नि. छोटी नागफणी गली न. 4 थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार किया गया।

धारादार कटार सहित 01 व्यक्ति गिरफ्तार,
पुलिस थाना किषनगढ मे सूचना मिली की सरवाडी गेट के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घुम रहा हैं आदि ईत्तला पर सउनि श्री राजकुमार मय जाप्ता के रवाना होकर मुताबिक ईत्तला मुखबीर के सरवाडीगेट किषनगढ पहुंच बताये गये हुलियें के अनुसार शक्स को पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम राजु पुत्र श्री सोहन लाल जाति हरिजन उम्र 27 साल नि0 बडगांव थाना किषनगढ जिला अजमेर होना बताया व तलाषी ली गई तो उक्त शक्स के कब्जे में 01 धारदार कटार मिला, उक्ट धारदार हथियार के संबध में लाईसेंस व परमिट मांगा तो नहीं होना बताया, जिस पर उक्त शक्स को जुर्म से आगाह कर अदम अदखाल गिरफ्तार किया गया। वापसी थाना पर मु0न0 112/16 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 में दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सिविल लाईन 01, रामगंज 01, मदनगंज 03, गेगल 01, कुल 06, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, पुष्कर 4, मदनगंज 10, सरवाड 03, रामगंज 03, गांधीनगर 7, कूल 27 , 510 मे थाना, गेगल 03, रूपनगढ 2, कुल 05, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, रामगंज13, क्लॉक टावर 3, कूल 03, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार, मसूदा 03, सरवाड 01, गेगल 01, क्लॉक टावर 1, रूपनगढ 5, गांधीनगर 2, गंज 3, कुल- 16
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, रामगंज 01, कुल 01
16/54 आबकारी अधिनियम थाना कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना क्लॉक टावर 1, कुल 01
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, 03, कुल
8/27 एनडीपीएस एक्ट मे थाना गंज 1, कुल,01
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!