विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी मुख्यालय द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले आध्यात्मिक एवं योग शिविरों हेतु पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं। उक्त जानकारी देते हुए विवेकानन्द केन्द्र की नगर संगठक श्वेता टाकलकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर योग शिक्षा शिविर का आयोजन दिनांक 20 से 29 जून 2016 तक नागदण्डी, कश्मीर में आयोजित किया जा रहा है तथा आध्यात्मिक सेवा शिविर का आयोजन 8 से 14 अगस्त 2016 को विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी मुख्यालय तमिलनाडु में आयोजित होगा। इन शिविरों में 18 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के महिला एवं पुरूष भाग ले सकते हैं। इन शिविरों में जाने वाले शिविरार्थियों के रेल आरक्षण एवं पंजीकरण की कार्यवाही विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा नई बस्ती, भजनगंज द्वारा की जाएगी। पंजीकरण कराने हेतु दूरभाष संख्या 2666042 पर संपर्क किया जा सकता है।
(क्षितिज तोषनीवाल)
सह नगर प्रमुख
9414730380