संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के नवाचारों को अनुकरणीय बताया

यूपीएससी-अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता के साथ दिल्ली में आरपीएससी अध्यक्ष डॉ.ललित के पंवार की बैठक
ऑनलाईन परीक्षा कराने में आरपीएससी देश में प्रथम

RPSC 450अजमेर, 6 मई। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा करते हुए इन्हें अन्य राज्यों के आयोगों के लिए अनुक्ररण्ीय बताया।
श्री गुप्ता ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन परीक्षा को इस आयोग की पहचान बताते हुए इसे पूरे देश में अभिनव बताया।
संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता जो 1974 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं के साथ आज नई दिल्ली में राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार की हुई बैठक में आरपीएससी द्वारा किए जा रहे नवाचारों पर विस्तार में चर्चा हुई। डॉ. पंवार ने बताया कि अब आरपीएससी ने यूपीएससी के पेटर्न के आधार पर कार्य करने के प्रयास प्रारम्भ किए हैं और इसमें पूरी सफलता भी मिल रही है।
आरपीएससी के अध्यक्ष डॉ. पंवार ने बैठक में बताया कि आयोग ने आज तक एक सौ परीक्षा ऑन लाइन सम्पन्न कराई है जो पूरे देश में सर्वाधिक है। अब तक देश के अन्य लोक सेवा आयोगों द्वारा इतनी संख्या में ऑन लाइन परीक्षा आयोजित नहीं की गई।
डॉ. पंवार ने बताया कि आरपीएससी द्वारा इसी वर्ष एलडीसी 2013 परीक्षा भी मल्टी सेशन में ऑन लाइन परीक्षा के रूप में आयोजित कराई जाएगी जिसमें लगभग सात लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह ऑन लाइन परीक्षा का रिकार्ड होगा।
आरपीएससी अध्यक्ष डॉ. पंवार ने बैठक में यह भी बताया कि आयोग द्वारा विभिन्न पदों के साक्षात्कार एवं परीक्षाओं के लिए ‘‘टॉप एक्सपर्ट’’ पैनल बनाकर उनकी सेवाएं ली जा रही है।
संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता ने बैठक में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा किए जा रहे नवाचारों को अनुक्ररण्ीय बताते हुए इनकी प्रशंसा की तथा इन्हें प्रारम्भ करने के लिए डॉ. ललित के पंवार को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि डॉ. ललित के पंवार ने 1978 की भारतीय प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार में पूरे देश में टॉप रहकर प्रथम स्थान हांसिल किया है।

error: Content is protected !!