सेवा में,
श्रीमान नाजिम साहब
दरगाह कमेटी
दरगाह ख्वाजा साहब
अजमेर शरीफ ।
विषय :- वेवागान का वजीफा बढ़ाने के क्रम में ।
जनाब,
उपरोक्त विषय में गुजारिश है कि महंगाई के दौर को देखते हुए बेवागान को वर्तमान में कमेटी द्वारा मात्र 300 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है जो कि बहुत ही कम है। 300 रुपये में इस महंगाई के दौर में सुबह की चाय का इंतजाम करना भी मुश्किल पड़ जाता है। अत: आपसे गुजारिश है कि बेवागान को कम से कम 1000 रुपये प्रतिमाह वजीफा दिया जाये ताकि वह अपना गुजर-बसर कर सके।
शुक्रिया
गद्दीनशीन ख्वाजा साहब
(एस. एफ. हसन चिश्ती)