‘सिटी हॉट स्पॉट्स’ रोड शो में शहर वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

Nagar Nigam 450-1अजमेर / अजमेर को स्मार्ट सिटी योजना के द्वितीय चरण में शामिल करवाने हेतु ‘सिटी हॉट स्पॉट्स’ रोड शो का तीसरा दिवस अजमेर वासियों द्वारा सराहा गया, इस रोड शो में शहर वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु अपने सुझाव फेसबुक व अन्य माध्यमों से दर्ज कराये |

युवाओं में इसका खासा जोश दिखाई दिया, जिन्हों ने समूह में आकर अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन के बारे में खासतौर से जानकारी ली एवं फेसबुक पेज पर ‘लाइक’ करने की प्रक्रिया को भी गौर से समझा | ‘रोड शो’ में सुविधा के लिए ‘मुफ्त 4जी वायफाय’ कि भी व्यवस्था की गए है जिससे शहर वासी बड़ी आसानी से अपने सुझाव व ‘लाईक’ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं |

इस रोड शो में अच्छा ख़ासा आकर्षण ‘वरिष्ठ नागरिकों’ में भी रहा जिन्हने पत्रों के माध्यम से अपने सुझाव दर्ज कराये और ‘हॉट स्पॉट’ में कार्यरत ‘काम्पैनेर्स’ से फेसबुक में अपना खाता खुलवाया एवं अपने सुझाव दर्ज किये | नागरिकों ने बताया की नगर निगम के इस पहल से शहर वासियों में अजमेर स्मार्ट सिटी को लेकर उम्मीद जगी है एवं काफी शहर वासियों को अपने- अपने नज़रियो से अजमेर स्मार्ट सिटी को परिभाषित करने का अवसर भी मिला है |

इतना ही नहीं कई पर्यटकों ने भी अजमेर स्मार्ट सिटी के लिए अपने सुझाव दर्ज कराये और धर्मों का संगम माने जाने वाले शहर अजमेर को यात्रियों ने अजमेर को स्मार्ट सिटी के लिए प्रबल दावेदार माना |

छोटे बच्चो के लिए भी हॉटस्पॉट में स्मार्ट सिटी विडियो एवं संगीत का काफी आकर्षण दिखाई दिया |

अजमेर शहर की इस पहल को सभी हितधारकों का पूर्ण सहयोग मिला है – सभी नगर पार्षदों ने अपने वार्डो से एक जिम्मदारी के तौर पे नागरिकों को इस पहल के विषय में समझाया व सहभाग्यता दर्ज कराई है, शिक्षा संस्थानों व व्यवसाइयों ने भी काफी उत्साह दिखाया और सबसे महत्वपूर्ण पहल में मीडिया कर्मियों ने भी अजमेर स्मार्ट सिटी एक ध्याय के रूप में सराहा |

दिनांक ०८.०५.२०१६ को रोड शो निम्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा

सवेरे ०६ से ०८ बजे तक सुभाष उद्यान
सवेरे ०९ से ११ बजे तक नया बाजार
सांय ०६ से ०९ बजे तक मिराज मॉल

नागरिको से निवेदन है की वे इस आयोजन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें |

Avantika

error: Content is protected !!