कल दिनांक 10 मई 2016 सुबह 11 बजे अजमेर स्वामी कॉम्पलेक्स में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर संभाग की बैठक रखी गयी है जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेष अध्यक्ष डॉ. अब्दुल मजीद मलिक कमांडो कार्यकत्ताओं को संबोधित करेेंगे, बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अमीन पठान, देहात अध्यक्ष श्री प्रो. बी पी सारस्वत, शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव, समेत जिले के सभी मंत्री और विधायकगण शामिल होंगे। इस बैठक में अजमेर, नागौर, टौंक, भीलवाड़ा के कार्यकर्ता भाग लेंगे, प्रदेष अध्यक्ष डॉ. अब्दुल मजीद मलिक कमांडो का अजमेर पहली बार आगमन पर भव्य स्वागत किया जायेगा, प्रदेष अध्यक्ष के स्वागत मे शहर में जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाये गये है, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्वामी कॉम्पलेक्स में मुन्सिफ अली खान के साथ तैयारियों का जायजा लिया संयोजक गुलाम मुस्तफा, अब्दुल वाहिद खान, हारून खान, अतीक खान, नवाब कुरैषी, शमषेर खान, सलीम मोहम्मद, फिरोज कुरैषी, सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे। कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं का सूचना दी गई है।
अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी