अजमेर 09, मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2016 मंे निपटने वाले मुकदमों के समस्त पक्षों की जीत होती है। दोनों पक्षों में से कोई भी केस हार कर नही बैठेगा। उनकी जीत के लिए उन्हें आने वाली पीढ़िया शुक्रिया अदा करेगी। यह बात अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा ने न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान सम्बोधित करते हुए कही।
किशनगढ़ की सिलोरा ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय समारोह के अन्तर्गत राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार का सोमवार 9 मई को शुभारम्भ किया गया । उन्होंनें जिले में बीर तथा बिठुर में भी न्याय आपके द्वार शिविरों का अवलोकन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्राी श्री भडाणा ने कहा कि किसान अपने छोटे-छोटे प्रकरणों के लिए न्याय प्रक्रिया के बीच अपना समय तथा धन लगातार जाया करता है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे किसानों के हित में कार्यक्रम तथा नीतियां बनाकर कार्य कर रही है। इसी परिपे्रक्ष्य में यह अभियान शुरू किया गया है इसे काश्तकारों को राजस्व संबंधी प्रकरणों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राजस्व संबंधी मुकदमों को न्यूनतम करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। कम से कम अदालती कार्यवाही से अधिकतम राहत प्रदान करने के लिए इस प्रकार के शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित किए जाएंगे। राजस्व मुकदमों को निपटाने के लिए आवश्यक समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा दस्तावेज मौके पर ही पूर्ण कर लिए जाएंगे। लोक अदालत की भावना से किए जाने वाले निस्तारण से मनमुटाव दूर होकर दोनांे पक्षों के मन एक हो जाते है। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ जुड़कर लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों का आह्वान किया।
संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों के हितार्थ अनेक योजनाएं संचालित कर रही है जिनका लाभ उठाना चाहिए। न्याय आपके द्वार अभियान बहुत ही कम खर्चे में न्याय उपलब्ध कराने का अभिनव प्रयास है। इससे काश्तकारों का अधिकतम प्रकरण निस्तारित कराने के लिए उन्होंने आह्वान किया। इस अवसर पर श्री रावत ने संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित होने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि घर बैठे गंगा आयी है इससे परिवारों को कानूनी पेचीदगियों से छुटकारा मिलेगा। आम जनता में प्रेम कायम रखने के लिए मुख्यमंत्राी के द्वारा न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन सराहनीय प्रयास है। विचाराधीन प्रकरणों के निस्तारण के पश्चात काश्तकार अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगा पाएंगे। जिससे परिवार, गांव तथा देश का विकास होगा।
जिले के प्रभारी सचिव तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान से सबको लाभ मिलेगा साथ ही दोनों पक्षो का समय, श्रम तथा धन की बचत होगी। यह अभियान प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत को धरातल पर लागू करने की दिशा में एक अहम कदम है । उन्होंने कहा कि भामाशाह कार्ड का कार्य भी न्याय आपके द्वार अभियान में किया जा रहा है। राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के साथ भविष्य में समस्त सरकारी योजनाएं जोड़ी जाएगी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि न्याय आपके द्वार शिविरों में पूरे दिन आमजन की सुविधा के लिए कार्य किया जाएगा। अधिकतम कार्य सम्पादित करवाने के लिए एक दिन में एक ग्राम पंचायत में ही उपखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से दो दिन पूर्व अग्रिम दल द्वारा जमाबंदी का वाचन किया जाएगा। जिससे राजस्व अभिलेख में दुरस्ती करण की तैयारी के लिए काश्तकारों को समय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अधिकतम प्रकरण निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, उपखण्ड अधिकारी स्तर पर सर्वाधिक कार्य करने वालों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इन अवसरों पर नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, किशनगढ़ प्रधान श्री हनुमानाराम भादू, सरपंच श्री संजू देवी तथा श्रीमती सलमा बानो, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप ब्लग्गन, उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार, श्री हीरालाल मीणा तथा श्री जयनारायण, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
