किसानों का बचेगा धन, समय और श्रम -प्रभारी मंत्राी भडाना

प्रभारी मंत्राी ने नाईकलां एवं देवमाली में किया राजस्व लोक अदालत अभियान शिविरों का अवलोकन
PROAJMPHOTO(1)अजमेर 10 मई। जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने किसानांे एवं ग्रामीणों को उनके घर के ही पास राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार 2016 शुरू किया है। इस अभियान से किसानों के धन, श्रम तथा समय की बचत होगी।
जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्राी श्री हेमसिंह भडाणा ने आज ब्यावर के नाईकलां एवं मसूदा के देवमाली में न्याय आपके द्वार अभियान का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि काश्तकारों की सामान्य तथा जायज मागों का निस्तारण करना सरकार का प्रथम दायित्व हैं । इसी दायित्व निभाने के लिए न्याय आपके द्वार के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार समस्त ग्राम पंचायतों में काश्तकारों को राहत प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समस्त पात्रा व्यक्तियों को उनके अधिकार प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में लाभ प्रदान किया जा रहा है। इससे वंचित व्यक्ति उपखण्ड अधिकारी को प्रार्थना पत्रा देकर अपना नाम जुड़वा सकता है। उन्होंने भामाशाह, स्वास्थ्य बीमा योजना पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को रोग मुक्त करके स्वच्छ राजस्थान के सपने को साकार करने दिशा में आगे बढ़ रही है।
श्री भडाणा ने स्थानीय नागरिकों से सार्वजनिक आवश्कताओं के बारे में चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सुनिल सिंघल को आवश्यकता वाले गांवों में तुरन्त टैंकर से पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए। इस पर श्री सिंघल ने अवगत कराया कि जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार बुधवार 11 मई से टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति आरम्भ की जाएगी।
समाज सेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ राजस्थान को विकसित राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। आमजन के सहयोग से ही इसे प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने चारा डिपो खोलने तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता बतायी। नाईकलां में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने भी शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोनों शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!