अजमेर / अजमेर नगर निगम की ‘स्मार्ट सिटी अजमेर’ पहल के तहत बुधवार ११.०५.२०१६ को स्मार्ट
प्रतिनिधियों ने स्कूलों में जाकर वहां के छात्रों एवं कर्मचारियों को निगम की “स्मार्ट सिटी अजमेर” कवायद
दिन में प्रतिनिधि बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन गए जहां उन्होंने नागरिकों को इस पहल के बारे में बताया
बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों एवं नागरिको ने इस कवायद में भाग लेते हुए
www.mygov.in वेबसाइट पर रजिस्टर करने एवं ईमेल करने में उनका सहयोग दिया.
गजेन्द्र सिंह रलावता
पी. आर. ओ.
अजमेर नगर निगम
जितना ज्यादा हो सके स्कुल और कॉलेज और सरकारी ऑफिस में जाकर लोगो को जागरूक करने की जरुरत हे ताकि स्मार्ट सिटी की साइड पर ज्यादा से ज्यादा सुझाव आये।
ajmer ko flyover ki jrurt h