कला अंकुर संस्थान का वार्षिक ग्रीष्मकालीन नाट्य प्रषिक्षण षिविर सिविल लाइन्स स्थित कला अंकुर अकादमी में दिनांक 15 मई से 5 जून 2016 तक आयोजित होगा। कला अंकुर के महासचिव गोपाल खन्ना ने बताया कि षिविर में 12 वर्ष से अधिक आयु के सभी इच्छुक भाग ले सकेंगे। संस्था की जनसम्पर्क सचिव संगीता मित्तल ने बताया कि षिविर पूर्णतः निषुल्क होगा तथा 15 मई की प्रातः 9 बजे महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल इस षिविर का शुभारंभ करेंगी इसके बाद प्रषिक्षण प्रतिदिन सायं 5 बजे से 7 बजे तक होगा। षिविर संयोजक रितु अग्रवाल के अनुसार षिविर के लिए आवेदन पत्र कला अंकुर कार्यालय में उपलब्ध हैं। षिविर के निर्देषक श्याम माथुर होंगे।
संगीता मित्तल
जनसम्पर्क सचिव