जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में सुधरेगी सफाई व्यवस्था

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक सम्पन्न
अस्पताल परिसर में लगेंगे एचडी सीसीटीवी कैमरे, बढ़ेगी मरीजों की सुविधाएं

JLN 450अजमेर 12 मई। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षा के लिए हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा पुलिस की नफरी बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। अस्पताल में अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आज शाम सम्पन्न राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। संभागीय आयुक्त श्री मीना एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। इसमें तत्काल सुधार होना चाहिए। अस्पताल मे ंसफाई व्यवस्था सुधार के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही ठेकेदार फर्म से भी गम्भीरता से काम करने को कहा जाएगा।
संभागीय आयुक्त श्री मीना एवं जिला कलक्टर श्री गोयल ने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कुछ ही प्रवेश द्वार खुले रखे जाए। शेष द्वार बन्द रहेंगे। अस्पताल में पुलिस की पर्याप्त नफरी एवं सुरक्षा गार्ड 24 घण्टे तैनात रहेंगे। पुरूष एवं महिलाओं के शौचालय अलग-अलग रहेंगे। एचडी सीसीटीवी कैमरे सभी जगह लगाए जाएंगे। मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त एयर कंडीशनर खरीदे जाएंगे। खराब एसी तत्काल ठीक करवाए जाएंगे। बैठक में अस्पताल का बजट पास करने सहित अन्य निर्णय भी लिए गए।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमलराम मीना, सदस्य श्री जगदीश वच्छानी, कमल कुमार पंवार सहित चिकित्सालय के अधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!