शिक्षा राज्य मंत्राी ने की विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेखड़ी पेयजल योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। प्रो. देवनानी ने भीषण गर्मी के दौर में सामने आ रही पेयजल से जुड़ी विभिन्न समस्या को भी अधिकारियों के सामने रखा। उन्होंने निर्देश दिए कि पानी की टंकियों की नियमित सफाई करने के साथ ही जहां भी लिकेज हो उसे तत्काल दुरूस्त कर राहत पहुंचायी जाए। साथ ही पानी के कम प्रेशर वाले ईलाकों में अधिकारी स्वयं नियमित माॅनिटरिंग करें।
प्रो. देवनानी ने नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय के स्थानान्तरण के मुद्दे पर कहा कि इस मामले में सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। लेकिन जब तक स्थानान्तरण नहीं होता तब तक के लिए पशु चिकित्सालय के पिछवाड़े में पार्किंग की व्यवस्था शुरू की जाए। प्रो. देवनानी ने इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेजने के निर्देश दिए।