ब्यावर, 12 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आज उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम में आयोजित शिविर के तहत 469 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 53, विभाजन के 7, खातेदारी घोषणा के 4, स्थाई निषेधाज्ञा के 3, इजराय का 1 एवं अन्य 1 प्रकरण समेत 69 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर शिविर में नामान्तरणकरण के 166, खाता दुरूस्ती 46, खाता विभाजन के 18, सीमाज्ञान के 18, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 3, राजस्व नकलें 185 एवं अन्य 64 समेत कुल 469 प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत प्रदान की गई।
नाईकला में फोलोअप शिविर 14 मई को,
जवाजा में शिविर 16 मई को होगा आयोजित
राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत नाईकला में फोलोअप शिविर 14 मई को आयोजित किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत नाईकला में 14 मई शनिवार को फोलोअप शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इसी क्रम में उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जवाजा में 16 मई 2016 को राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शिविर आयोजित किया जाएगा। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान
ग्राम पंचायत देवपुरा में 660 प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 12 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आज उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत देवपुरा के स्थानीय विद्यालय में आयोजित शिविर में 660 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत देवपुरा में राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 29, खाता विभाजन के 22 , खातेदारी घोषणा का 1 व अन्य 1 प्रकरण सहित कुल 53 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में मसूदा तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 216, खाता दुरूस्ती के 74, खाता विभाजन के 57, सीमा ज्ञान करने के 5, सीमा ज्ञान के प्राप्त आवेदन 8, गैर खातेदारी से खातेदारी का 1, धारा-251 के 5, राजस्व नकलें 203 एवं अन्य 38 प्रकरण समेत कुल 607 प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत प्रदान की गई।
ग्राम पंचायत नन्दवाड़ा में शिविर 13 मई को
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत नन्दवाड़ा के अटल सेवा केन्द्र पर 13 मई 2016 को शिविर आयोजित होगा जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
–00–
विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम का संदेश दिया
ब्यावर, 12 मई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में समाज सेवा शिविर के तहत विद्यार्थियों ने समूह बनाकर जवाजा में घर-घर जाकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं बाल विवाह रोकथाम का संदेश दिया।
शिविर प्रभारी अशोक तंवर ने बताया कि समाजसेवा शिविर के तहत विद्यार्थियों ने विभिन्न समूूह में विभक्त होकर ग्रामवासियों को घर-घर जाकर बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने, बाल विवाह न करने एवं स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर घरों में शौचालय बनाने व स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य कालूसिंह राणावत ने समाजसेवा व आदर्श सामाजिक आचरण के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। शिविर में शारीरिक शिक्षक टीलसिंह, व्याख्याता शक्तिसिंह, गोविन्दसिंह चैहान आदि ने सहयोग किया। –00–
