अजमेर 13 मई। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल 15 मई रविवार को अजमेर आएंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार वे प्रातः 11 बजे कायड़ स्थित राजस्थान मेघवाल शिक्षा, शोध संस्थान के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 3 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग के भवन के शिलान्यास समारोह तथा 4 बजे मिसिंग लिंक सड़क के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे वे सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
