24 घण्टे आईसीयू में तैनात रहेंगे वरिष्ठ चिकित्सक – प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया शिशु रोग विभाग आईसीयू का निरीक्षण
अस्पताल प्रशासन से ली तथ्यात्मक रिपोर्ट

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर 15 मई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज शाम राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में शिशु रोग विभाग का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन से तथ्यात्मक जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल के शिशु वार्ड की व्यवस्थाओं को जांच कर तुरन्त आवश्यक सुधार किए जाएं। आईसीयू में 24 घण्टे वरिष्ठ चिकित्सक तैनात रहेगा। साथ ही जिन बच्चों की मृत्यु हुई है, उनकी माताओं को गर्भावस्था के दौरान पर्याप्त पोषण एवं सरकारी चिकित्सालयों से आवश्यक दवाएं मिली है या नहीं, इसकी भी जांच कराई जाए।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज शाम चिकित्सालय के शिशु वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी.सी.वर्मा एवं विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एस.करणावट से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आईसीयू वार्ड में 24 घण्टे वरिष्ठ चिकित्सक तैनात रहेगा। इसी तरह जिन बच्चों की मृत्यु हुई है। उनकी माताओं को सरकारी चिकित्सालयों में दिखाने पर पोषण एवं दवाएं दी गई या नहीं। इसकी भी जांच की जाए।

error: Content is protected !!