ब्यावर, 16 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आज उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जवाजा में आयोजित शिविर के तहत 1051 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत जवाजा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर राजस्व मानचित्रा में तरमीन के 86, पासबुक व अन्य 94 समेत कुल 180 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर शिविर में नामान्तरणकरण के 275, खाता दुरूस्ती 203, खाता विभाजन के 37, सीमाज्ञान के 41, धारा-136 के 2, राजस्व नकलें 312 समेत कुल 871 प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत प्रदान की गई।
ब्यावर खास में शिविर 17 मई को
राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार 2016 के तहत उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत ब्यावरखास में मंगलवार 17 मई 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
–00–
लू व तापघात से बचाव के निर्देश जारी
ब्यावर, 16 मई। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लू, तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जनहित में निर्देश जारी किये गये है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार इस वर्ष तापमान अधिक रहने के कारण भयंकर लू चलने की संभावना व्यक्त की गई है।
प्रिसिंपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम. के. जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौसम विभाग द्वारा इस वर्ष अधिक गर्मी रहने व भयंकर लू चलने की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे लू व तापघात जैसी बीमारियों का प्रकोप बन सकता है। उन्होंने बताया कि लू व तापघात से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में निर्देश जारी किये गये है साथ ही अस्पताल में भी विशेष इंतजाम किये गये है।
लू व तापघात से बचाव
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के डॉ. प्रमोद पोरवाल ने बताया कि लू व तापघात से बचाव के लिए आवश्यक है कि आमजन तेज धूप में यथा संभव बाहर नहीं निकले, दिनभर पानी व पेय पदार्थ प्रचुर मात्रा में ले, सूती कपड़ा व छाता लेकर निकले, नींबू पानी, छाछ, जूस व सादा पानी का प्रयोग करें, कटे हुए फल व सब्जियां काम ना ले और जब भी घर से बाहर निकले पानी पीकर निकले। उन्होंने कहा कि इस मौसम में उल्टी, दस्त व बुखार होने पर तुरन्त अस्पताल में दिखाए एवं ओ.आर.एस.घोल नियमित पीते रहे।–00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 16 मई। एवीवीएनएल द्वारा 33 के.वी. जवाजा लाईन पर आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 17 मई को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता जवाजा त्रिलोकसिंह चौहान ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण 33 / 11 के.वी. जीएसएस से संबंधित जवाजा, काबरा, राजियावास,गोहाना,शेखावास एवं दुर्गावास फीडर के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।–00–
विद्युत बंद रहेगी
ब्यावर, 16 मई। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. मील फीडर पर आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 17 मई को प्रातः 7 से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता रिको श्री धर्मसिंह के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गहलोत कॉलोनी, मील कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, कच्छवा कॉलोनी, शिवा कॉलोनी, सज्जन कॉलोनी, छावनी फाटक बाहर, रिको हॉउसिंग कॉलोनी एवं नरसिंहपुरा आदि क्षेत्रा प्रभावित होंगे।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 20 मई को
ब्यावर, 16 मई। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में सोमवार 16 मई को होने वाली विभागीय समीक्षा बैठक अब 20 मइ्र्र शुक्रवार को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार विभागीय समीक्षा बैठक की तिथि में परिवर्तन राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जवाजा में 16 मई को न्याय आपके द्वार शिविर होने की वज़ह से किया गया है। –00–
सैक्टर नं.1 से 4 एवं 7 के उपभोक्ता
27 मई तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 16 मई। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राटि की वज़ह उक्त सैक्टर के पानी के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 मई कर दी गई है। सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने बताया कि सैक्टर नं.1 से 4 एवं 7 के पेयजल उपभोक्ताओं के बिल का वितरण 9 मई सोमवार से शुरू हो गया है जिनकी बिल राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 27 मई 2016 है। –00–
बाल विवाह की रोकथाम हेतु कन्ट्रोल रूम
ब्यावर, 16 मई। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इन दिनों (पीपल पूर्णिमा 21 मई के मौके पर) होने वाले बाल विवाह पर रोकथाम के लिए उपखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम के लिए उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 01462-257336 एवं 01462-257132 है। उन्होंने बताया कि उक्त नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह संबंधी सूचना देकर सामाजिक बुराई को रोकने में सहभागी बन सकते हैं।–00–
विश्व संग्रहालय दिवस 18 मई को
राजकीय संग्रहालयों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क
ब्यावर, 16 मई। ’’विश्व संग्रहालय दिवस’’ 18 मई 2016 के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति समस्त राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। –00–