अजमेर को स्मार्ट बनाने हेतु सुझाव देने हेतु प्रेरित किया गया

ajmer smart cityअजमेर, 16, मई। अजमेर को स्मार्ट बनाने की पहल के तहत नियुक्त कन्सलटेन्सी द्वारा आज केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, परिवहन विभाग गए। वहॉ कन्सलटेन्सी द्वारा तीनों कार्यालयों के विभाग कर्मचारियों एवं अधिकारियों से वार्ता कर अजमेर को स्मार्ट बनाने हेतु सुझाव देने हेतु प्रेरित किया गया।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि कन्सलटेन्सी द्वारा अजमेर शहर के कार्यालयों में जाकर उनसे सुझाव करवाये जा रहे है, तथा आधुनिक युग में प्रचलित मेल/फेसबुक पेज की भी जानकारी सभी अजमेर वासियों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे अजमेर वासी भी फेसबुक पेज पर जाकर पेज को लाईक कर अजमेर को स्मार्ट बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इसके अलावा कन्सलटेन्सी द्वारा बनाये गये वेब पेज पर भी अपने सुझाव देने हेतु सभी को आमंत्रित किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि कन्सलटेेन्सी कल दिनांक 17.05.2016 को जीवन बीमा निगम, अलवर गेट कार्यालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, भारत संचार निगम लि. भारतीय स्टेट बैंक जायेंगे तथा उनके अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वार्ता कर उन्हें सुझाव देने एवं फेसबुक पेज को लाईक करने हेतु प्रेरित करेंगे। श्री रलावता ने बताया कि प्राप्त आंकडों के अनुसार 30000 से अधिक जनता द्वारा अब तक फेसबुक पेज/मॉय गोव/टवीटर पर जाकर अपना योगदान दिया है।
कन्सलटेन्सी के श्री अभिलाष वर्मा नेे बताया कि आम जनता निम्न जगहों पर जाकर अपना योगदान अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में दे सकती है:-

1. www.mygov.in
2. facebook-amazingajmer / smart city ajmer
3. twitter#1smartcityajmer

गजेन्द्र सिंह रलावता
पी.आर.ओ.
नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!