चोयल स्कूल आफ मिलिग टेक्नोलॉजी में सेमीनार क्वालिटी कंट्रोल

IMG_6854 (Large)IMG_6869 (Large)चोयल स्कूल आफ मिलिग टेक्नोलॉजी के प्रांगण में आयोजित सेमीनार ‘‘ क्वालिटी कंट्रोल का आयोजन किया किया जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में श्रीमती ध्वनि मिश्रा ने षिरकत की ।
संस्था की और से श्रीमती निधि माहेष्वरी ने बुके देकर श्रीमती ध्वनि मिश्रा का स्वागत किया
श्रीमती मिश्रा, जिन्होने एम.बी.ए की डिग्री प्राप्त की है और 11 वर्ष का शैक्षिणिक अनुभव है व विभिन्न यूनिवसिर्टी ,स्कूल, कापेरेटस मे समय समय पर अपने व्याख्यान देती हेै इनके व्याख्यान के मुख्य विषय सेल्स मैनेजमंेट, प्रोडेक्षन मैनेजमेेंट ,इन्टेनेषल माकेर्टिग रहे है हाल में गेस्ट फैक्लटी के रुप में एम.डी.एस यूनिवसिर्टी की शाखा सी.एस बी,एम में कार्यरत है श्रीमती ध्वनिे के 7 पेपर का चयन इन्टरनेषल ,नेषलन ,रिजीनल कॉन्फेस में भी हो चुका है
श्रीमती मिश्रा ने आज अपने सेमिनार जिसका विषय क्वालिटी कंट्रोल में बताया किस प्रकार कम्पनी अपने क्वालिटी को कंट्रोल कर सकती है क्वालिटी कंट्रोल के सन्दर्भ में 5 एस और 6 सिगमा प्रोगाम के बारे में बताया कि किस प्रकार इन नियमों के द्वारा क्वालिटी को कंट्रोल किया जा सकता है जिसके द्वारा कम्पनी को उच्च षिखर पर ले जा सकते हेै उन्होने बताया किस प्रकार क्वालिटी किसी एक व्यक्ति का दायित्व नही है बल्कि पूरी टीम के प्रयास पर निर्भर करती है।
कार्यक्रम में विष्वकर्मा एमरी स्टोन इ. प्रा.लि के एक्यूकेटिव डायरेक्टर श्री आर.एस.चोयल कि ने श्रीमती ध्वनि मिश्रा का आभार व्यक्त किया कि उन्होने अपनी अमूल्य समय देकर विष्वकर्मा के कर्मचारियों को लाभवन्ति किया ।सेमीनार में विष्कर्मा के सभी वर्गो के अधिकारीयांे व कर्मचारीयों ने उपस्थित होकर सेमीनार का लाभ उठाया
कार्यक्रम में सुश्री षिवांगी शर्मा ने मंच संचालन किया एंव अल्पाहर के बाद कार्यक्रम का समापन किया ।

error: Content is protected !!