अजमेर 17 मई। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति एवं भारतीय सिन्धु सभा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा दाहरसेन के 1304वें बलिदान वर्ष के अवसर पर स्वामी सर्वानन्द विद्यालय आशागंज में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन बाल संस्कार शिविर में रखा गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में कक्षा 1 से 5 तक प्रथम वर्ग व कक्षा 6 से 11वीं तक बडे विद्यार्थियों के लिये दूसरा वर्ग रखा गया है।
समिति की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने अंदाज में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के चित्र को अलग अलग रंगो से सजाया और अपनी प्रतिभा को दिखाया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 प्रथम वर्ग में प्रथम सवरना चौधरी, द्वितीय मिताली कोटवानी और तृतीय दृष्टि लालवानी रहीं। वहीं कक्षा 6 से 11वीं तक के दूसरे वर्ग में ईशा गिदवानी, द्वितीय सिमरन कुडिऱ्या और तृतीय हर्षिता थारवानी रहीं। इन सभी विजेताओं को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस के अवसर पर आगामी 16 जून 2016 को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। अन्य बाल संस्कार शिविरों में भी रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
समन्वयक,
मो 9413135031