जिला कलक्टर ने की पानी तथा चारे की स्थिति की समीक्षा

गौरव गोंयल
गौरव गोंयल
अजमेर 17 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने मंगलवार को जिले में पेयजल व्यवस्था तथा चारे की उपलब्धता की समीक्षा की और उपखण्ड अधिकारियों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
श्री गोयल ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी क्षेत्रा में पेयजल की कमी नहीं रहे आवश्यकता होने पर उपखण्ड स्तरीय कमेटी के माध्यम से तुरन्त टैंकर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पेयजल परिवहन में कौताही बरतने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
उन्होंने जिले में पशु चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
ईंट भट्टो का किया औचक निरीक्षण
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रा में स्थित ईंट भट्टों का औचक निरीक्षण किया। समस्त ईंट भट्टा संचालकों को गेंहू की तोड़ी जैसे किसी भी पशु चारे का उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। पशु चारा उपयोग में नहीं लेने के निर्देशो की अवहेलना करने वाले ईंट भट्टों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने नियमित रूप से ईंट भट्टों का औचक निरीक्षण करने के लिए भी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
बेसहारा पशुओं के लिए लगेंगे पशु शिविर
जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि जिले के 541 अभावग्रस्त गांवों में बेसहारा पशुओं के लिए पशु शिविर संचालित करने के लिए तहसीलदार के माध्यम से प्रस्ताव मांगे गए है। तहसीलदार द्वारा जिला प्रशासन को पशु शिविर संचालन की अनुशंसा किए जाने पर संबंधित अभावग्रस्त ग्राम में बेसहारा पशुओं को चारा-पानी उपलब्ध करवाने के लिए पशु शिविर आरम्भ किए जाऐंगे।

अभावग्रस्त गांवों की गौशालाओं की बढ़ी अनुदान अवधि
अजमेर 17 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले के अभावग्रस्त 541 ग्रामों में पंजीकृत गौशालाओं की अनुदान अवधि में वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि इन ग्रामों की पंजीकृत गौशालाओें द्वारा पुराना अनुदान संबधी रिकॉर्ड उपलब्ध करवाए जाने पर अनुदान आगामी 30 दिनों के लिए बढ़ाया गया है।

error: Content is protected !!