एक फोन कॉल पर लिया कलक्टर ने संज्ञान

colectriate thumbअजमेर 17 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने एक फोन कॉल पर संज्ञान लेते हुए कलेक्ट्रेट में जवाहर लाल नेहरू संलग्न चिकित्सालय संघ, राजकीय जनाना अस्पताल तथा राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में मरीजों तथा परिजनों की समस्याओं के समाधान के लिए 24 घण्टे सातों दिन कार्यरत रहने वाले नियंत्राण कक्ष की स्थापना की।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के मेल मेडिकल वार्ड प्रथम में भर्ती एक मरीज का फोन आया की वार्ड में गन्दगी फैली हुई है। कार्यरत स्टाफ को अवगत कराने पर स्टॉफ ने बताया कि सफाई का राउंड होने पर ही सफाई होगी। जिला कलक्टर ने अस्पताल प्रशासन को तुरन्त सफाई करने के निर्देश दिए और संबंधित वार्ड में सफाई कर दी गई। आज अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री एन.एल.राठी ने संबंधित मरीज से मिलकर उनसे सफाई व्यवस्था, अस्पताल प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करवायी गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीज ने समस्त प्रकार से संतुष्टि प्रदर्शित की। इस फोन कॉल पर संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने नियंत्राण कक्ष की स्थापना की यह नियंत्राण कक्ष कल से शुरू होगा। नियंत्राण कक्ष के नम्बर 0145-2628932 इस पर फोन करके अजमेर शहर स्थित बड़े अस्पतालों के संबंध में समस्या नोट करवायी जा सकती है। जिसका समाधान जिला कलक्टर स्तर पर मॉनिटर करके किए जाएंगे।

error: Content is protected !!