ब्यावर में 21 मई को 56 जोड़े बंधेंगे प्रणय-सूत्रा में

beawar-samacharब्यावर, 19 मई। अखिल राजस्थान मेघवंशी(मेघवाल) समाज का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन जोधपुर रोड़ पर मेघवंशी(मेघवाल) छात्रावास रामसर-बलाईयान परिसर में 21 मई को आयोजित होगा, जिसमें 56 जोडे़ वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।
अखिल राजस्थान मेघवंशी(मेघवाल) समाज की सामूहिक विवाह समिति के सचिव गुरूशरण गोयल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल होंगे, अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्रा पंचायत राज भारत सरकार श्री निहालचन्द मेघवाल करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला व बाल विकास विभाग मंत्रा श्रीमती अनिता भदेल, सांसद राजसमन्द श्री हरिओमसिंह राठौड़, विधायक श्री शंकर सिंह रावत, विधायक रामगंज मण्डी कोटा श्रीमती चन्द्रकान्ता मेघवाल, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, जिला प्रमुख राजसमंद श्री परवेश सालवी, सभापति नगरपरिषद ब्यावर श्रीमती बबीता चौहान, जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्रा चौहान, राज्यपाल केरल के सचिव आईएएस डॉ. देवेन्द्र कुमार धोधावत आदि शामिल होंगे। –00–
बाल-विवाह रोकथाम हेतु नियंत्राण कक्ष
ब्यावर, 19 मई। पीपल पूर्णिमा 21 मई के अवसर पर होने वाले सम्भावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु तहसील ब्यावर में संचालित नियंत्राण कक्ष का प्रभारी नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा को प्रभारी बनाया गया है। इस नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01462-257132 है जो 24 घण्टे तीन पारी में कार्यरत रहेगा।
तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि नियंत्राण कक्ष में प्रथम पारी प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक रहेगी जिसमें भू अभिलेख निरीक्षक श्री प्रभूदयाल, पटवारी प्रवीणराय फुलवारी व श्री अर्जुन ड्यूटी देंगे। इसी प्रकार द्वितीय पारी दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक रहेगी जिसमें भू अभिलेख निरीक्षक श्री धर्मराज, पटवारी मिट्ठूसिंह व चेतन्यप्रकाश पारीक तथा तृतीय पारी रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक रहेगी जिसमे भू अभिलेख निरीक्षक प्रवीणचन्द आर्य, पटवारी लोकेश कुमार कुर्डिया व अशोक कुमावत ड्यूटी देंगे। उन्होंने बताया कि बाल विवाह रोकथाम हेतु स्थापित किये गए नियंत्राण कक्ष में तैनात कार्मिक दूरभाष,मौखिक एवं लिखित में प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर में इंद्राज कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशानुसार कार्यवाही करेंगे। –00–
समाज सेवा शिविर में राष्ट्र निर्माण की सीख
ब्यावर, 19 मई। राजकीय जैन गुरूकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में ज़ारी समाज सेवा शिविर के तहत राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका विषयक वार्ता आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर राष्ट्र निर्माण की सीख ली।
शिविर प्रभारी मिश्रीलाल ने बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय समाज सेवा शिविर के तहत आयोजित वार्ता में राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका पर व्याख्यान दिये गए। अतिथि सेवानिवृत्त उपखण्ड अधिकारी मोहन लाल दायमा ने कहा कि छात्रा शैक्षणिक लक्ष्यों को हासिल कर समाज के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाकर राष्ट्र निर्माण में सहायक बन सकते हैं। इस मौके पर लक्ष्य की प्राप्ति, समय प्रबन्धन, अभ्यास, मनन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में भी चर्चा की गई। शिविर में संभागी विद्यार्थी, सहायक प्रभारी कन्हैयालाल बागड़ी, सोमेश भाटी आदि उपस्थित थे।–00–

ऐसे करें लू एवं तापघात से बचाव
ब्यावर, 19 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं मौसम विभाग की भविष्यवाणी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष तापमान अधिक रहने के कारण संभावित लू, तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में विशेष इंतजाम किये गए हैं।
पीएमओ डॉ. एम. के. जैन ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा इस वर्ष अधिक गर्मी रहने व भयंकर लू चलने की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे लू व तापघात जैसी बीमारियों का प्रकोप बन सकता है। उन्होंने बताया कि लू व तापघात से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में निर्देश जारी किये गये है साथ ही अस्पताल में भी विशेष इंतजाम किये गये है।
एकेएच के चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद पोरवाल ने बताया कि इन दिनों लू एवं तापघात से बचाव के लिए आवश्यक है कि यथासम्भव तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकले, दिनभर पानी व पेय पदार्थ प्रचुर मात्रा में ले, सूती कपड़ा व छाता लेकर निकले, नींबू पानी, छाछ, जूस व सादा पानी का पर्याप्त इस्तेमाल करें, कटे-फटे फल व सब्जियां काम ना लें और जब भी घर से बाहर निकले पानी जरूर पीकर निकले। उल्टी, दस्त व बुखार होने पर तुरन्त अस्पताल में दिखाएं एवं ओ.आर.एस.घोल नियमित पीते रहे।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 20 मई को
ब्यावर, 19 मई। उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में 20 मइ्र्र शुक्रवार को सायं 4 बजे विभागीय समीक्षा आहूत की गई है। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारीगण बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। –00–
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल 21 मई को ब्यावर आएंगे
ब्यावर, 19 मई। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल शनिवार 21 मई को ब्यावर आएंगे, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे प्रातः 11.30 बजे ब्यावर पहुंचेंगे और मेघवाल समाज के पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद वे सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। –00–

1 thought on “ब्यावर में 21 मई को 56 जोड़े बंधेंगे प्रणय-सूत्रा में”

Comments are closed.

error: Content is protected !!