पटेल मैदान में राज्य स्तरीय मैत्रीपूर्ण फुटबाल मैच

Nagar Nigam thumb 2नगर निगम अजमेर द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंति के उपलक्ष में पटेल मैदान अजमेर में राज्य स्तरीय मैत्रीपूर्ण फुटबाल मैंचो का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु महापौर धमेन्द्र गहलोत ने उपायुक्त (विकास) गजेन्द्र सिंह रलावता को नोडल अधिकारी व पार्षद नीरज जैन को संयोजक बनाया साथ ही फुटबाल मैंचो से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के लिये पार्षदगण, अधिकारीगण व खेल मैदान विषेषज्ञों की कमेटी बनाई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51,000 रू व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31,000 रू का पुरूस्कार प्रायोजको द्वारा दिया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 जून को व समापन 12 जून को होगा। प्रदेष से आने वाली टीमांे के आवास, भोजन व आवाग्मन की व्यवस्था नगर निगम अजमेर द्वारा की जायेगी। अजमेर टीम के लिये प्री क्वालिफाई मैच 30 मई से 2 जून तक होंगे। इसमे विजयी 16 टीमों को प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। विगत् प्रतियोगिता में अजमेर की टीम विजयी रही थी।
अनीष मोयल
पार्षद नगर निगम अजमेर

error: Content is protected !!