अजमेर, 20 मई। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रा प्रो. सांवर लाल जाट शनिवार 21 मई को प्रातः 9 बजे बिजयनगर के प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पासपोर्ट शिविर का शुभारम्भ करके रेलवे स्टेशन पर स्थापित आरओ वाटर कूलर का लोकार्पण करेंगे। वे प्रातः 11 बजे प्राज्ञ माहाविद्यालय में सांसद कोष से स्वीकृत सभागार का शिलान्यास करेंगे। प्रो. जाट सोमवार 23 मई को रूपनगढ़ के पनेर में बल्क मिल्क कूलर का उद्घाटन, लाभांश वितरण एवं किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।
