विश्वस्तरीय होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट अब अजमेर में

वेटल, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हॉस्पिटालिटी एण्ड ट्यूरिज्म सुशांत स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के सहयोग से अजमेर में नया कैम्पस शुरू करेगा
Photo Shushant PC Ajmer (2)अजमेर। गुडग़ांव स्थित हॉस्पिटालिटी शिक्षा प्रदान करने वाला प्रमुख संस्थान सुशांत स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट अपना नया परिसर वेटल, इंटरनेशनल स्कूल ऑॅफ हॉस्पिटालिटी एण्ड ट्यूरिज्म के सहयोग से अजमेर में शुरू करने जा रहा है। पैतीस वर्षीय अनुभव और विश्वभर में 31 कैम्पसेज के नेटवर्क के साथ, वेटल होटल एवं ट्यूरिज्म मैनेजमेंट का पहला विश्वव्यापी बिजनेस स्कूल समूह है।
इस अत्याधुनिक संस्थान का निर्माण अंसल सुशांत सिटी अजमेर किशनगढ़ हाइवे पर स्थित प्रतिष्ठित अंसल प्लाजा में किया गया है। इस संस्थान की योजना अपना प्रथम अकादमिक सत्र 2016-17 में शुरू करने की है और इसमें पहला बैच 50 विद्यार्थियों के रहने की संभावना है।
इस अवसर पर श्री लॉरेंट गुइराउड, निदेशक, सुशांत स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट ने कहा ”हमें इस बात की काफी खुशी है कि हम अपना नया वेटल कैम्पस अजमेर में शुरू करने जा रहे हैं। वेटल, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हॉस्पिटालिटी एण्ड ट्यूरिज्म का सहयोग एकदम सही मेल है, क्योंकि हमारी मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर वेटल शिक्षा विज्ञान के क्रियान्वयन के लिए उपयुक्त है।ÓÓ
उन्होंने इस बात का आश्वासन भी दिया कि होटल स्कूल में हॉस्पिटालिटी कार्यक्रम में प्रवेश लेने वालों को श्रेष्ठतम सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाई जाएंगी जो कि अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुसार होगी, जैसा कि वेटल स्कूल अंतर्राष्ट्रीय लक्षित शिक्षा प्रदान करता है, और जिसमें अकादमिक के साथ ही सैद्धांतिक पाठ्यक्रम और पेशेवर अनुभव प्रदान किया जाता है। इस प्रकार के अध्ययन से छात्र स्नातक उतीर्ण करने के पश्चात पूरे विश्व में कही पर भी कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
इस मौके पर श्री सरबजीत सिंह, निदेशक, ईकोल इण्डिया ने कहा ” इस कैम्पस का स्थान बहुत उपयुक्त है, जो कि 125 एकड़ से भी अधिक भूभाग में फैले सुशांत सिटी के हृदयस्थल पर है, इस सुन्दर टाउनशिप अंसल प्लाजा में शॉपिंग मॉल, मल्टी कुजिन रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स सिनेमा का आनन्द, खेल सुविधाएं, हैल्थ क्लब और फिटनेस सेंटर, हॉस्पिटल और अब नई शैक्षणिक सुविधा की शुरूआत हो रही है। यहां छात्रों को ‘जीवन्तÓ वातावरण मिलने के साथ ही स्कूल के समीप ही श्रेष्ठतम फोर स्टार होटल जिसमें 75 कमरों की सुविधा है, में छात्र अपनी शिक्षा के दौरान प्रायोगिक अभ्यास कर वेटल शिक्षा विज्ञान का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।ÓÓ
श्री अमित फुल्ल, हेड रिटेल अंसल एपीआई ग्रुप भी इस अवसर पर उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि ”हम इस आश्चर्य जनक विकास से काफी खुश हैं और अंसल प्लाजा मॉल, अजमेर में सुशांत स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट का स्वागत करते हैं। इससे हमारा मानना है कि इस मॉल का स्तर बढ़ेगा अपितु पूरे अजमेर शहर तथा आसपास के इलाके के विद्यार्थियों को होटल मैनेजमेंट के नए कौशल को सीखने का अवसर मिल सकेगा। इसकी रणनीतिगत स्थिति, को देखते हुए हमारी मॉल आने वाली शैक्षिक एवं हॉस्पिटियलिटी संस्थाओं को प्रोत्साहित कर सकेगी तथा विभिन्ना ब्राण्ड्स भी हमसे जुडऩे का प्रयास करेंगे। ÓÓ
सुशांत स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट का यही प्रयास होगा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अपनी फैकल्टीज को वेटल फ्रांस भेजे जहां वे विभिन्न सेमीनार्स में भाग लेकर गहनता के साथ वेटल की ‘तकनीक जानकारीÓ हासिल कर सकें।
वेटल ऑपरेशन मैनेजर्स और सीनियर एक्जीक्यूटिव्स को शिक्षित कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय हॉस्पिटालिटी, ट्यूरिज्म और होटल मैनेमेंट की शिक्षा प्रदान करता है। वेटल शिक्षा पद्धति उन्हें सक्षमता प्रदान करता है क्योंकि वेटल ने कई विश्वव्यापी हॉस्पिटालिटी अवॉर्ड्स इंटरनेशनल हॉस्पिटालिटी एक्सपर्ट्स से प्राप्त किए हैं और इसके 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को स्नातक करने के तीन माह के भीतर अपने स्वयं की पेशेवर परियोजनाओं में रोजगार उपलब्ध हुए हैं: 30,000 पूर्व छात्र इस विश्व की बेहतरीन होटल्स में कार्यरत हैं। उन्होंने विश्व के किसी भी कोने में हाल ही में स्नातक हुए विद्यार्थियों के लिए बेशकीमती नेटवर्क तैयार किया है।
इसकी अध्यापन परिकल्पना की जड़ें पेशे, प्रशिक्षण, ऑपरेशनल मैनेजर्स और सीनियर एक्जीक्यूटिव्स जो कि प्रतिस्पर्धात्मक तथा महानगीरीय माहौल मेें काम करने के इच्छुक है, के लिए के वास्तविकता की गहराई तक शिक्षा प्रदान करने के लिए है। यह अध्ययन व्यापार अध्ययन, विपणन, मानव संसाधन, प्रशासन और वित्तपोषण पर आधारित है। लेकिन इतना ही नहीं वेटल का मानना है कि पूर्ण शिक्षा को पेशेवर क्षेत्र में एक वास्तविक जांच की जरूरत है।
वेटल अंतर्राष्ट्रीय बैंचमार्क स्थापित करने वाले पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। ऐसे छात्र जो पर्यटन अथवा हॉस्पिटियलिटी उद्योग में अपना केरियर बनाना चाहते हैं उन्हें द मार्को पोलो प्रोग्राम के अंतर्गत ?अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने के लिए तैयार रहना चाहिए जो कि एक वर्षीय विदेशी अध्ययन है। इस बात को ध्यान में रखते हुए , वेटल छात्रों को विश्व के किसी भी कोने में स्थित वेटल स्कूलों में दो वर्ष बिताने का अवसर प्रदान करता है, जो कि देश की स्वीकृति पर निर्भर है। यह वह अवसर है जिसमें छात्र विभिन्ना देशों की खोज कर सकते हैं, एक नई संस्कृति के साथ ही अध्ययन के दौरान एक अतिरिक्त विदेशी भाषा सीखने साथ ही अपना अध्ययन जारी रख सकते है, छात्र मेजबान देश में रह कर अपनी इंटर्नशिप भी कर सकते हैं।
यह फ्रांस और स्विटजरलैण्ड में समर क्लासेज की पेशकश भी दे रहा है जो कि बिलकुल नि:शुल्क (परिवहन और वीजा फीस को छोड़ कर) इन छात्रों को दो ग्रीष्मकालीन महीने एक वेटल संंस्थान में बिताने और वेटल होटल के विभिन्न विभागों का प्रशिक्षण का अवसर भी प्रदान करता है।
तीस हजार वेटेलियन्स के एक शानदार और बेशकीमती नेटवर्क के साथ सुशांत स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट ने वेटल के अनूठे प्रोग्राम के सहयोग से बिलकुल नई अवधारणा के साथ होटल मैनेजमेंट का यह अध्ययन आरंभ किया है। यूरोप और पूरे विश्व में वेटल के पूर्व छात्र ऑपरेशनल एवं सीनियर मैनेजरियल जॉब्स कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे छात्रों का एक अमूल्य नेटवर्क कायम किया है जो स्नातक होने वाले हैं, उन्हें यह नेटवर्क इस जॉब मार्केट में प्रवेश की सुविधा प्रदान करेगा, क्योंकि वे हमेशा हर संभव यही प्रयास करते है कि अपनी टीम में वेटल इंटन्र्स को शामिल करें।
उन्होंने वह स्थान भी तय किया है जहां वे नए रुझान, पूर्व इंटर्नशिप तथा रोजगार के रिक्त स्थानों के बारे में जानकारी दे सकें। वेटल ने इस नेटवर्क उनके स्कूलिंग के अंतिम वर्ष पर खोलेगा।

आशुतोष
क्रिएशन पब्लिक रिलेशन्स
9887097531

error: Content is protected !!