खाईवाली करते एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना क्लॉक टावर मे मनीराम है.कानि 163 मय मुकेश कुमार व शिवकुमार ने दौराने गस्त अवंतिका गैस एजेन्सी के पास रावण की बगीची पहुंचे जहा पर सटटे की खाईवाली करते समय अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति कुम्हार उम्र 38 साल निवासी रावण की बगीची के पीछे कुम्हार मौहल्ला अजमेर को धारा 13 आर.पी.जी.ओ के तहत गिरफतार कर प्रकरण संख्या 117/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ में दर्ज किया गया।

गुमषुदा को किया दस्तयाब
पुलिस थाना पीसांगन के एम.पी.आर नम्बर 06/16 दिनांक 15.05.16 मे गुमषुदा कमला पुत्री लक्ष्मण जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी रिछमालिया थाना पीसांगन जिला अजमेर केा दस्तयाब किया जाकर बालिग होने से इच्छा पर रुख्सत थाना किया ंगया ।

शांतिभंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
प्ुालिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1रमेशकुमार पुत्र कपूरचन्द जाति जैन उम्र 47 साल नि. म.न. 13 गुलाबबाग रोड उदयपुर 2. श्रीमति पूजा पत्नी सोहन जाति जाटव उम्र 30 साल नि. जवांई मोहल्ला अम्बेडकर नगर बाबूगढ थाना गंज अजमेर 3. श्रीमति गोरी पत्नी दौलतराम जाटव उम्र 40 वर्ष नि. जवाई मोहल्ला अम्बेडकर नगर बाबूगढ अजमेर को 151 सी.आर.पी.सी. के तहर गिरफ्तार किया गया।

मोटरसाईकिल चोरी मे दो बाल अपचारी निरूद्व
पुलिस थाना रामगंज पर दर्ज मु0न0 109/16 धारा 379 भादस मे चोरी हुयी मोटरसाईकिल आरजे 01 एसएम 4606 को आज दिनांक 23.05.16 को बाल अपचारी दिलेर सिंह उर्फ करण सिंह पुत्र श्री अमरजीत सिंह जाति सिख उम्र 17 साल निवासी म0न0 570/25 गोविन्द नगर थाना रामगंज अजमेर व सलील श्रीवास्तव पुत्र श्री अनील श्रीवास्तव जाति श्रीवास्तव कायस्थ उम्र 16 साल निवासी गोविन्द नगर सांई बाबा मंदिर के सामने थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से बरामद की जाकर उक्त दोनो बाल अपचारीयों को निरूद्व किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सिविललाईन 1, मदनगंज 2, कुल 03, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना सरवाड 1, सिविललाईन 4, रामगंज 4, कूल 09, 510 मे एक्ट मंे थाना, कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना, मसुदा 1, कूल 01

षांति भंग मे, गिरफ्तार, सरवाड 1, गंज 3, कुल-04
13 आरपीजीओ में थाना क्लॉक टावर 1, कुल 01
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
8/15 एनडीपीएस एक्ट मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!