रायफल शूटिंग एवं तीरंदाजी सम्पन्नः पुरस्कार वितरण समारोह गुरूवार को

1 (2)1 (1)अजमेर 25 मई। सम्राट् पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित तृतीय सम्राट् पृथ्वीराज चौहान रायफल व पिस्टल शूटिंग एवं तीरंदाजी प्रतियेागितायें बुधवार को सम्पन्न हो गयी है। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारेाह गुरूवार को सांय 6 बजे पंचशील मार्ग स्थित ग्लोबल कॉलेज के पीछे करणी शूटिंग एकेडमी में किया जयेगा।
प्रतियोगिता के चौथे दिन आज बुधवार को राइफल शुटिंग में राजेन्द्र सिंह सोलंकी, गुड़ा ने सर्वश्रेष्ठ स्कोर प्राप्त किया। राईफल महिला वर्ग में तनशी अग्रवाल, युवा वर्ग में 10 मीटर एयर रायफल में ज्योति शेखावत 383/400 मुमल चौहान 567/600 में से, दिपेन्द्र ने 370/400 स्कोर के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
तीरंदाजी प्रतियेागिता में 50 मीटर व 30 मीटर का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में ओलोम्पिक राउण्ड में सुनील कुमार (डोगरा रायफल), जसपाल सिंह (गढ़वाल रायफल), एस. बासुसलारी (साउथ वेस्ट कमााण्ड) ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर व जुनियर वर्ग की प्रतियोगिता में गढ़वाल रायफल 13 पदाकों के साथ प्रथम स्थान रही। साउथ वेस्ट कमाण्ड 8 पदकों के साथ द्वितीय स्थान एवं राजस्थान 5 पदकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
आज छोटे लिटील चैम्पियन में तीरंदाजी में अयुष टांक मयु स्कुल से सर्वाधिक स्कोर प्राप्त किया। विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर के किरण मण्डल, गायत्री राठौड़, प्रिया मेहरा, ज्योति शर्मा, नाजिया बानों, विध्या मेहरा व आगरा से रिषप अजमेर से आर्यप्रताप व हर्षवर्धन रहा।
प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूवार को सांय 6 बजे आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथी सीआरपीएफ गु्रप सेन्टर द्वितीय फॉयसागर रोड़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक एम.एस. शेखावत होगें। समारेाह की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक भंवर सिंह नाथावत करेंगे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
अजमेर
9783617171

error: Content is protected !!