चिकित्सा मंत्री का अजमेर दौरा जे.एल.एन. के षिषु विभाग के लिये नही मोदी की यात्रा के लिये

विजय जैन
विजय जैन
अजमेर 26 मई। शहर कांग्रेस ने आरोप लगाया की राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ का गुरूवार को अजमेर दौरा अस्पताल में लगातार मर रहे नवजात षिषिओं के लिये नही होकर प्रधानमंत्री की प्रस्तावित अजमेर यात्रा की तैयारियों के था।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने जारी ब्यान में बताया कि संभाग के सबसे बड़े असपताल में भंयकर अव्यवस्थाऐं हैं जिसकी वजह से पिछले पांच महीनों में 192 और पिछले एक पखवाड़े में 16 बच्चे डाक्टरों की लापरवाही से मौत का ग्रास बने कांग्रेस ने इस पर प्रर्दषन व पुतले फूंक कर सरकार का ध्यान दिलाने का प्रयास किया फिर भी सरकार पर सरकार या चिकित्सा विभाग के मंत्री ने कोई परवाह नहीं की बल्कि सरकार के मंत्री अस्पताल प्रबंधन का बचाव करते रहे। राज्य के चिकित्सा मंत्री ने अजमर के अस्पताल में मर रहे बच्चों एवं उनके परिजनों और यहां की अव्यवस्थाओं की सुध तक लेना मुनासिब नहीं समझा और अजमेर बाई पास से निकल गऐ जो मंत्री का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के विरोध और मिडिया के साकारात्मक कवरेज के कारण राजस्थान उच्च न्यायालय और केन्द्रीय बाल संरक्षण आयेग ने जांच कर अस्पताल में अव्यवस्थाऐं होने के पुख्ता सूबूत सामने आऐ। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग में नवजात शिशुओं की मौत पर प्रसंज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को अस्पताल का दौरा किया। आयोग सदस्यों ने माना कि अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टरों की कमी है। इसके बावजूद मंत्री ने अजमेर का कोई प्रोग्राम नही बनाया पर जैसे ही 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अजमेर कार्यक्रम बना चिकित्सा मंत्री उनकी अजमेर यात्रा के कार्यक्रम की तैयारियों के लिये अजमेर आ गऐ।
जैन ने आरोप लगाया की राजेन्द्र राठौड़ की जनता और अस्पताल के प्रति संवेदनहीनता तब सामने आई जब मंत्री अजमेर आने के बावजूद पहले प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा के लिये भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष की मौजूदगी मे स्वामी काम्पलेक्स मे आयोजित भाजपा नेताओं की बैठक मे शामिल होने गऐ बैठक के बाद मंत्री मे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल मे जाकर षिषु विभाग का दौरा करके औपचारिकता की। यदी राजेन्द्र सिंह राठौड़ नवजात षिषुओं की मौत पर गम्भीर होते तो घटना के बाद बच्चों की मौत पर संवेदना प्रकट करने और षिषु विभाग की अव्यवस्थाओं का जायजा लेने 16 मई को अजमेर आते मंत्री का घटना के दस दिन बाद अजमेर आनो सीधे तौर पर इषारा करता है कि राठौड़ को असपताल में मरने वाले मासूम बच्चों से कोई हमदर्दी नही थी वह तो गुरूवार को भी प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा के लिये आयोजित बैठक में शामिल होने आऐ थे।

error: Content is protected !!